scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशचेनाब नदी में नहाने गए दो किशोरों की डूबकर मौत होने की आशंका

चेनाब नदी में नहाने गए दो किशोरों की डूबकर मौत होने की आशंका

Text Size:

बनिहाल/जम्मू, आठ मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में चेनाब नदी में नहाने गए दो किशोरों की डूबकर मौत होने की आशंका है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

रामबन के थाना प्रभारी (एसएचओ) संदीप चरक ने कहा कि बचाव अभियान चल रहा है, लेकिन रामबन कस्बे के जुल्ला पुल के पास नहाते समय तेज धारा की चपेट में आने वाले लड़कों का कोई पता नहीं चल पाया है।

उन्होंने कहा कि दीरगली-राजगढ़ निवासी परविंदर सिंह (16) और नीतीश कुमार (15) दोनों रविवार दोपहर नदी में नहाने गए थे और गहरे पानी में गिर गए।

अधिकारी ने कहा कि स्थानीय स्वयंसेवकों ने तुरंत एक बचाव अभियान शुरू किया और जल्द ही पुलिस दल अभियान में शामिल हो गए, लेकिन कई घंटों के बाद भी लड़कों का कोई पता नहीं चला।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments