पणजी, 22 अक्टूबर (भाषा) गोवा पुलिस ने राज्य की राजधानी पणजी के बाहरी इलाके में कथित तौर पर किक्रेट सट्टा गिरोह चला रहे पांच लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी मूल रूप से बिहार, मध्य प्रदेश और कर्नाटक के रहने वाले हैं और सल्वाडोर डी मुंडो गांव स्थित एक बंगले से सट्टेबाजी का गिरोह चला रहे थे।
उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्य अंतरराष्ट्रीय किक्रेट श्रृंखला पर ऑनलाइन सट्टेबाजी में लिप्त थे और उनके पास से एक लाख रुपये नकद मिले हैं।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गोवा, दमन और दीव सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1976 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान रुचित कुमार, प्रंजाल भाटी, निखिल कुमार, कुणाल कुमार और वंश शर्मा के तौर पर की गई है।
भाषा धीरज अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.