scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशगोवा : केंद्रीय कारागार में कैदी ने चिकित्सा अधिकारी पर किया हमला

गोवा : केंद्रीय कारागार में कैदी ने चिकित्सा अधिकारी पर किया हमला

Text Size:

पणजी, 21 अप्रैल (भाषा) उत्तरी गोवा के कोलवले गांव में स्थित केंद्रीय कारागार में एक कैदी ने एक चिकित्सा अधिकारी पर कथित तौर पर हमला कर दिया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

हमले के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की गोवा ईकाई ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय कारागार में बतौर चिकित्सा अधिकारी तैनात डॉ दिलीप कुंकोलिनकर पर बुधवार को जेल परिसर के अंदर साइरोन रोड्रिग्स नामक कैदी ने हमला किया था।

उन्होंने कहा कि कोलवले पुलिस थाने में दर्ज एक शिकायत में कुंकोलिनकर ने दावा किया कि ”हमला बिना उकसावे के किया गया था और यह तब हुआ, जब वह जेल के दवाखाना के अंदर थे।”

शिकायतकर्ता चिकित्सक ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने उन पर कई बार वार किए तथा उन पर प्लेट और सिरिंज की बोतलें भी फेंकी।

केंद्रीय कारागार के अधीक्षक गौरेश कुर्तीकर ने भी पुलिस को पत्र लिखकर डॉक्टर द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करने का अनुरोध किया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही, इस अपराध के लिए उसके खिलाफ अदालत में एक अलग आरोपपत्र दाखिल किया जाएगा।

इस बीच, आईएमए गोवा ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। आईएमए गोवा के अध्यक्ष डॉ रूफिनो मोंटेइरो ने कहा कि डॉक्टर के साथ एक ऐसी जगह पर मारपीट की गई, जहां सुरक्षा का स्तर सबसे अधिक होने की उम्मीद की जाती है।

मोंटेइरो ने कहा , ”यह जरूरी है कि एक डॉक्टर और उसके मेडिकल सहायक के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की जाए। हम इस कैदी को कड़ी सजा देने की मांग करते हैं।”

भाषा फाल्गुनी सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments