scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशगहलोत ने मोबाइल एटीएम वैन’ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

गहलोत ने मोबाइल एटीएम वैन’ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Text Size:

जयपुर, एक मई (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास से राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक की मोबाइल एटीएम यूनिट वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उन्होंने मोबाइल एटीएम वैन का अवलोकन कर पहला ट्रांजेक्शन भी किया।

राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक को नाबार्ड के सहयोग से कुल चार मोबाइल एटीएम वैन (सचल एटीएम वैन) उपलब्ध करवायी गई है। इनकी मदद से सभी जिलो में दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों एवं ढ़ाणीयों में लोगों को बैकिंग सेवा प्रदान की जाएगी। साथ ही सीमा पर तैनात सैनिकों को भी इनके माध्यम से बैकिंग सेवाएं उपलब्ध करायी जाएंगी।

भाषा कुंज बिहारी अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments