scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशकोविड-19: कर्नाटक में 60 नए मामले सामने आए

कोविड-19: कर्नाटक में 60 नए मामले सामने आए

Text Size:

बेंगलुरु, 24 अप्रैल (भाषा) कर्नाटक में रविवार को कोविड-19 के 60 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 39,46,934 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी।

कर्नाटक राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि लगभग एक महीने से मृतक संख्या 40,057 पर स्थिर है क्योंकि इस दौरान किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई।

बुलेटिन के अनुसार, 63 लोगों को संक्रमणमुक्त होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिससे अब तक ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 39,05,159 हो गई। उपचाराधीन मामलों की संख्या 1,676 है।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि आज 7,208 लोगों को कोविड रोधी टीके लगाए गए, जिससे अब तक हुए कुल टीकाकरण की संख्या 10.57 करोड़ हो गई है।

भाषा अमित नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments