कोटद्वार, 19 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार में एक युवक ने संपत्ति विवाद के चलते अपनी सौतेली मां की कथित तौर पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह लगभग 10 बजे इंदिरानगर आमपड़ाव की खुमरा बस्ती में हुई जहां अशरफ अपनी सौतेली मां शाहिदा (60) के घर पहुंचा और अचानक उसके पेट और पीठ पर चाकू से कई वार कर दिए। महिला की मौके पर ही मौत हो गयी।
शाहिदा अपने छोटे बेटे और बहू के साथ खुमरा बस्ती में ही एक अलग घर में रहती थी। घटना के वक्त उसका बेटा काम पर गया हुआ था जबकि बहू महिला पर हुए हमले को देखकर बेहोश हो गयी। बहू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शाहिदा और अशरफ के बीच संपत्ति को लेकर विवाद था। घटना को अंजाम देने के बाद अशरफ मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
भाषा सं दीप्ति आशीष
आशीष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.