scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशकेंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिव्यांगों से जुड़े क्षेत्र में भारत और चिली के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किया

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिव्यांगों से जुड़े क्षेत्र में भारत और चिली के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को भारत और चिली के बीच दिव्यांगों से जुड़े क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर को मंजूरी दे दी है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि द्विपक्षीय समझौता ज्ञापन दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, भारत सरकार और चिली सरकार के बीच दिव्यांगों से जुड़े के क्षेत्र में संयुक्त पहल के माध्यम से सहयोग को प्रोत्साहित करेगा।

बयान में कहा गया है कि यह भारत और चिली के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेगा।

मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की।

मंत्रिमंडल ने 2022 में लिथुआनिया में एक नया भारतीय मिशन खोलने की भी मंजूरी दी।

एक अन्य बयान में कहा गया है कि लिथुआनिया में भारतीय मिशन के खुलने से भारत की राजनयिक उपस्थिति का विस्तार करने, रणनीतिक सहयोग को मज़बूत करने, द्विपक्षीय व्यापार, निवेश व आर्थिक संपर्क बढ़ाने में मदद मिलेगी।

बयान में कहा गया है कि इसके अलावा दोनों देशें के लोगों के बीच परस्पर संपर्क को और मज़बूत करने के लिए सुविधा प्रदान करने, बहुपक्षीय मंचों पर संपर्क को अधिक निरंतरता प्रदान करने तथा भारतीय विदेश नीति के उद्देश्यों के लिए समर्थन जुटाने में भी मदद मिलेगी।

बयान में कहा गया है कि लिथुआनिया में भारतीय मिशन भारतीय समुदाय की बेहतर सहायता करेगा और उनके हितों की रक्षा करेगा।

भाषा

सुभाष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments