scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशकेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अगले तीन सप्ताह में सात राज्यों का दौरा करेंगे

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अगले तीन सप्ताह में सात राज्यों का दौरा करेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगले तीन सप्ताह में सात राज्यों की यात्रा करेंगे तथा इस दौरान वह सार्वजनिक, राजनीतिक और आधिकारिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

शाह अभी पश्चिम बंगाल की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। वह अगले तीन सप्ताह के दौरान असम, तेलंगाना, केरल, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात का दौरा करेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि शाह नौ और 10 मई को असम जाएंगे जहां वह हिमंत बिस्व सरमा नीत भारतीय जनता पार्टी की सरकार की पहली वर्षगांठ समेत कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके बाद 14 मई को केंद्रीय गृहमंत्री तेलंगाना जाएंगे जहां वह रंगारेड्डी जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

यह जनसभा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंदी संजय कुमार की ‘प्रजा संग्राम यात्रा’ के दूसरे चरण के समापन के अवसर पर आयोजित की जाएगी। केरल में 15 मई को शाह भाजपा की बैठकों में शामिल हो सकते हैं तथा पार्टी के नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं।

उनके इस प्रयास को 2024 के आम चुनाव के लिए पार्टी को तैयार करने के तौर पर देखा जा रहा है। शाह, 20 मई को एक दिन के लिए उत्तराखंड जाएंगे जहां वह आधिकारिक कार्यक्रमों और पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होंगे तथा भाजपा कार्यकर्ताओं से बात करेंगे।

अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री 21-22 मई को अरुणाचल प्रदेश की यात्रा करेंगे और कई आधिकारिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। शाह, 27 मई को महाराष्ट्र और 28-29 मई के दौरान गुजरात में होंगे। इन दोनों राज्यों में वह कई आधिकारिक तथा पार्टी कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

भाषा यश मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments