scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशकांग्रेस आलाकमान ने मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई ना कोई निर्णय ले लिया: कटारिया

कांग्रेस आलाकमान ने मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई ना कोई निर्णय ले लिया: कटारिया

Text Size:

जयपुर, दो मई (भाषा) राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया ने राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार के नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को सोमवार को यह कह कर फिर से हवा दे दी है कि कांग्रेस आलाकमान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ कोई ना कोई निर्णय ले लिया है।

कटारिया का यह बयान गहलोत द्वारा एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान ऐसी सभी अफवाहों को खारिज करने के कुछ दिन बाद आया है। गहलोत ने कहा था कि मीडिया में चल रही ऐसी अफवाहों पर लोगों को ध्यान नहीं देना चाहिए।

विपक्ष के नेता ने कहा, ‘वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए यह निश्चित है कि कांग्रेस आलाकमान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ कोई मन मानस बना लिया है।’

कटारिया ने यह बयान कांग्रेस की ओर से गुजरात की सीमा पर डूंगरपुर जिले में आयोजित पटेल समाज की सार्वजनिक सभा में दिया। राज्य के नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल ने हाल ही में कहा था कि ‘गहलोत मुख्यमंत्री बने रहेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव उनके नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा।’

कटारिया ने इसकी ओर इशारा करते हुए कहा ‘‘कांग्रेस आलाकमान ने निर्णय ले लिया है इस कारण से शांति धारीवाल को आगे किया है बोलने के लिये ताकि एक दबाव बना रहे। इसी तरह पटेल समुदाय की बैठक भी आयोजित की गई क्योंकि गुजरात चुनाव नजदीक है। ऐसी परिस्थितियों में यदि अशोक गहलोत अपनी ताकत पटेल समुदाय की बैठक में दिखाते है तो इसका असर गुजरात में भी पड़ेगा। यह दिखाकर उन्होंने पार्टी आलाकमान को थोडा सा प्रेशर (दबाव) में लेने का प्रयास किया है इसका मतलब निश्चित है कि आलाकमान ने अशोक गहलोत के खिलाफ अपना मानस बना लिया। ’’

गहलोत ने हाल ही में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि उनका त्यागपत्र स्थायी रूप से कांग्रेस आलाकमान के पास रखा है। मीडिया और अखबारों में अफवाहें चलती रहती है लेकिन लोगों को उस पर ध्यान नहीं देना चाहिए।

भाषा कुंज पृथ्वी

रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments