scorecardresearch
सोमवार, 26 मई, 2025
होमदेशकन्नड़ फिल्मों के अभिनेता दर्शन की पत्नी विजयलक्ष्मी ने उप मुख्यमंत्री शिवकुमार से मुलाकात की

कन्नड़ फिल्मों के अभिनेता दर्शन की पत्नी विजयलक्ष्मी ने उप मुख्यमंत्री शिवकुमार से मुलाकात की

Text Size:

बेंगलुरु, 24 जुलाई (भाषा) कन्नड़ फिल्मों के अभिनेता दर्शन थुगुदीपा की पत्नी विजयलक्ष्मी ने बुधवार को कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी.के.शिवकुमार से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की।

दर्शन, उनकी मित्र पवित्र गौड़ा एवं उनके 15 अन्य सहयोगी रेणुकास्वामी हत्याकांड से जुड़े मामले में इस समय जेल में बंद हैं।

शिवकुमार ने बाद में संवाददाताओं को बताया कि यह मुलाकात दर्शन के बेटे विनीश थुगुदीपा के स्कूल में प्रवेश कराने को लेकर थी।

उन्होंने कहा, ‘‘उनका बेटा पहले हमारे स्कूल में पढ़ता था और बाद में उसे दूसरे स्कूल में स्थानांतरित कर दिया गया था। अब वह चाहती हैं कि उनका बेटा मेरे स्कूल में दोबारा से पढ़े।’’

शिवकुमार ने कहा, ‘‘ मैंने उनसे कहा कि मैं इस संबंध में प्रधानाचार्य से बात करूंगा क्योंकि प्रवेश परीक्षा सहित कई औपचारिकताएं पूरी करनी होती हैं।’’ जब उनसे पूछा गया कि क्या वह ‘रेणुकास्वामी मामले में उनकी मदद करेंगे’’ तो उन्होंने कहा कि वह पुलिस के मामले में हस्तक्षेप नहीं करेंगे।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विजयलक्ष्मी अपने बेटे की पढ़ाई को लेकर चिंतित है।

मामले की जांच कर रही पुलिस के मुताबिक दर्शन के प्रशंसक रेणुकास्वामी ने गौड़ा को कथित तौर पर अश्लील संदेश भेजे थे जिससे अभिनेता नाराज हो गए और कथित तौर पर उनकी हत्या कर दी गई।

रेणुकास्वामी का शव नौ जून को यहां सुमनहल्ली में एक अपार्टमेंट के बगल में बरसाती नाले से मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, चित्रदुर्ग के मूल निवासी रेणुकास्वामी की मौत तेजधार हथियार से किए गए कई वार के चलते सदमे और रक्तस्राव के कारण हुई।

भाषा धीरज नरेश

नरेश

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments