नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी शासित दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने मंगलवार को अपने चारों जोन में अवैध कब्जा करने वालों पर कार्रवाई की और अस्थायी संरचना तथा अवैध होर्डिंग को हटा दिया। अधिकारियों ने कहा कि इस कार्रवाई में वाहनों को भी हटाया गया जिसके बाद लगभग पांच किलोमीटर की सड़क अतिक्रमण से मुक्त हुई।
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने 20 अप्रैल को दक्षिणी और पूर्वी नगर निगमों के महापौरों को पत्र लिखकर “रोहिंग्याओं, बांग्लादेशियों और असामाजिक तत्वों” द्वारा किये गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
गत सप्ताह, उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण रोधी कार्रवाई की गई थी जिसे उच्चतम न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद रोका गया। एक आधिकारिक बयान के अनुसार मंगलवार को पालम, तिलक नगर, हरि नगर, सराय काले खां के पास रिंग रोड, सी आर पार्क, ग्रेटर कैलाश और गुरुद्वारा रोड समेत अन्य स्थानों पर कार्रवाई की गई।
बयान में कहा गया कि अभियान के दौरान, चारों जोन में सड़क किनारे के क्षेत्रों, सरकारी जमीन, फुटपाथ इत्यादि पर से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। एसडीएमसी के दलों ने सड़क किनारे खड़े वाहनों और अवैध रूप से बनाये गए अस्थायी निर्माण को भी हटाया।
भाषा यश माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.