मुंबई, 13 मई (भाषा) फिल्मकार एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ 20 मई से डिजिटल मंच ‘ज़ी5’ पर उपलब्ध होगी।
यह फिल्म मार्च में रिलीज़ हुई थी और इस साल की सबसे कामयाब फिल्म रही है। ‘ज़ी5’ ने शुक्रवार को ट्विटर पर बताया कि यह उसके मंच पर तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में उपलब्ध रहेगी।
उसने यह भी बताया कि फिल्म में अंग्रेजी में ‘सबटाइटल्स’ (लिखित भाषंतर) आएंगे।
फिल्म का हिंदी संस्करण ‘बुक माई शो स्ट्रीम’ पर प्रदर्शित किया जाएगा। ‘बुक माई शो स्ट्रीम’ ने बृहस्पतिवार को बताया था, ‘आरआरआर (हिंदी) सीमित समय के लिए 20 मई से उनके मंच पर उपलब्ध होगी।
इस फिल्म के निर्माता डीवीवी एंटरटेंमेंट हैं। इसमें राम चरण और एनटी रामा राव जूनियर मुख्य भूमिका में हैं।
भाषा नोमान पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.