scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमदेशउप जिलाधिकारी से अभद्रता का आरोपी अस्पताल संचालक गिरफ्तार

उप जिलाधिकारी से अभद्रता का आरोपी अस्पताल संचालक गिरफ्तार

Text Size:

कौशांबी (उप्र), 23 जून (भाषा) कौशांबी जिले के पिपरी क्षेत्र में अनियमितता पाए जाने के कारण सीज कराए गए एक निजी अस्पताल के संचालन की सूचना मिलने पर जांच करने गए उप जिलाधिकारी और उनके गार्ड के साथ अभद्रता, सरकारी कार्य में बाधा डालने और धमकी देने वाले अस्पताल के संचालक तथा उसके साथी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज सिंह रघुवंशी ने बताया कि तिल्हापुर मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल को अनियमितता पाए जाने के चलते मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुष्पेंद्र कुमार के निर्देश पर 19 जून को सीज कर दिया गया था।

उन्होंने बताया कि चायल तहसील के उप जिलाधिकारी योगेश कुमार गौड़ को शनिवार रात सूचना मिली कि सीज होने के बाद भी अस्पताल संचालित किया जा रहा है, जिसके बाद गौड़ अस्पताल की जांच करने पहुंचे और अपने मोबाइल से वहां का वीडियो बनाना शुरू किया।

रघुवंशी ने कहा कि वीडियो बनाते देखकर अस्पताल के संचालक डॉक्टर निसार अहमद और उसके सहयोगियों ने उप जिलाधिकारी के साथ बदसुलूकी की और उनका मोबाइल भी छीन लिया।

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इस संबंध में अहमद और उसके सहयोगी यासिर अहमद के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने तथा अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया गया है, दोनों को आज तिल्हापुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

भाषा सं सलीम जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments