scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमदेशउप एनएसए विक्रम मिस्री को नया विदेश सचिव नियुक्त किया गया

उप एनएसए विक्रम मिस्री को नया विदेश सचिव नियुक्त किया गया

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 जून (भाषा) उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) विक्रम मिस्री को शुक्रवार को अगला विदेश सचिव नियुक्त किया गया। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई।

इसमें कहा गया कि 1989 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएसएफ) के अधिकारी मिस्री को 15 जुलाई के प्रभाव से विदेश सचिव नियुक्त किया गया है।

वह विनय मोहन क्वात्रा की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल इस साल मार्च में छह महीने बढ़ाया गया था।

कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में उप एनएसए मिस्री की 15 जुलाई के प्रभाव से विदेश सचिव के पद पर नियुक्ति को स्वीकृति दे दी है।

उसने उप एनएसए के रूप में मिस्री का कार्यकाल समाप्त होने की भी मंजूरी दी।

भाषा वैभव नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments