नोएडा, 21 मई (भाषा)। नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र की सदरपुर कॉलोनी में रहने वाली एक युवती के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सेक्टर 39 थाने के थानाध्यक्ष राजीव बालियान ने बताया कि सदरपुर कॉलोनी में रहने वाली एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने एसी की मरम्मत करने वाले नरेंद्र सैनी नामक मिस्त्री से पंखा मंगवाया था।
युवती ने आरोप लगाया था कि पंखा देने के बहाने घर पहुंचे नरेंद्र ने उसे अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
बालियान के मुताबिक, घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने बीती रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और शनिवार सुबह उसे अदालत में पेश किया।
उन्होंने बताया कि अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
भाषा
सं पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.