बाराबंकी (उत्तर प्रदेश), 18 मई (भाषा) बाराबंकी जिले के टिकैतनगर इलाके में एक मजार के पास बगैर इजाजत जुलूस निकालकर तलवार लहराते हुए डीजे पर एक वर्ग विशेष के खिलाफ भड़काऊ गाने और नारेबाजी करने के आरोप में बुधवार को छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) मनोज पांडेय ने बताया कि टिकैतनगर थाना क्षेत्र के कस्बा इचौली गांव में मंगलवार शाम कुछ लोगों ने बिना अनुमति के चार पहिया वाहन पर डीजे रखकर अगावन पीर बाबा की मजार के पास जुलूस निकाला। इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों ने हवा में तलवारें लहराते हुए एक वर्ग विशेष के खिलाफ डीजे पर भड़काऊ गाने बजाए गए और नारेबाजी की।
उन्होंने बताया कि इस मामले में 20-25 लोगों के विरुद्ध माहौल खराब करने के आरोप में मामला दर्ज कर छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
भाषा सं सलीम सुरभि
सुरभि
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.