scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमदेशउत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं में आई कमी

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं में आई कमी

Text Size:

देहरादून, 24 अप्रैल (भाषा) गर्मी के कारण उत्तराखंड के जंगलों में धधकती आग की घटनाओं में पिछले कुछ दिनों से दर्ज की जा रही कमी रविवार को भी जारी रही, जहां प्रदेश भर में वनाग्नि की कुल 21 नयी घटनाएं सामने आईं। हालांकि, वनाग्नि में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है।

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आज शाम चार बजे तक प्रदेश के गढ़वाल क्षेत्र में सात और कुमाउं क्षेत्र में 14 नयी जगहों पर वनाग्नि की सूचना है। इन घटनाओं में जहां 27.97 हेक्टेयर वन क्षेत्र को आग ने अपनी चपेट में ले लिया, वहीं एक व्यक्ति के घायल होने की भी सूचना है। वनाग्नि की घटनाओं से 76,410 रुपये का आर्थिक नुकसान भी हुआ है।

जानकारी के अनुसार, प्रदेश में 19 अप्रैल को वनाग्नि की सर्वाधिक 117 घटनाएं सामने आई थीं, जिनसे 198.9 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ था और 5,28,000 रुपये की आर्थिक क्षति हुई थी। हालांकि, उसके बाद 20 अप्रैल को 78, 21 अप्रैल को 104, 22 अप्रैल को 91 और शनिवार को जंगलों में आग लगने की 55 घटनाएं सामने आईं।

पन्द्रह फरवरी से शुरू हुए ‘फायर सीजन’ में अब तक प्रदेश में वनाग्नि की कुल 1070 घटनाएं सामने आयी हैं, जिनमें 1112.47 हेक्टेयर आरक्षित वन सहित कुल 1571.73 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है। इसमें अब तक 42,78,089 रुपये की आर्थिक क्षति का अनुमान लगाया गया है। वनाग्नि की इन घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत के अलावा तीन अन्य घायल भी हुए हैं।

भाषा दीप्ति शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments