नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) आयुष मंत्रालय और असम सरकार मिलकर आगामी आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 में 50 दिन शेष रहने के मौके पर सोमवार को एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
आयुष मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल असम के शिवसागर में रंग घर ग्राउंड्स में असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा के साथ इस मौके पर मौजूद रहेंगे।
इसमें कहा गया है कि कार्यक्रम स्थल के लिए शिवसागर का चुनाव इसलिए किया गया है क्योंकि केंद्र की पांच पुरातात्विक स्थलों राखीगढ़ी (हरियाणा), हस्तिनापुर (उत्तर प्रदेश), शिवसागर (असम), धोलावीरा (गुजरात) और अधिचनालूर (तमिलनाडु) को भारत के ‘‘प्रतिष्ठित’’ स्थलों के तौर पर विकसित करने की योजना है।
आयुष मंत्रालय अपनी स्वायत्त संस्था मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (एमडीएनआईवाई) के जरिए तथा असम सरकार के समर्थन से कार्यक्रम का आयोजन करेगा।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य योग के विभिन्न आयामों को बढ़ावा देना और स्वास्थ्य तथा कल्याण के लिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 की उल्टी गिनती के अभियान को बढ़ावा देना है।
भाषा
गोला वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.