scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअसम में पुलिस गोलीबारी में संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर घायल हुआ

असम में पुलिस गोलीबारी में संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर घायल हुआ

Text Size:

दिफू, 19 अप्रैल (भाषा) असम के कार्बी आंगलोंग जिले में कथित तौर पर हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा एक संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि खटखटी थाना क्षेत्र में सोमवार को संदिग्ध तस्कर और एक अन्य आरोपी को 100 ग्राम मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया था।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक के द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम पड़ोसी नागालैंड के दीमापुर से उसके सहयोगी को पकड़ने के लिए ले जा रही थी।

पुलिस ने कहा कि जब वाहन कुछ देर रुका तो आरोपी ने पुलिसकर्मियों को एक तरफ धक्का दिया और पास के जंगल की ओर भाग गया।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ” रुकने को लेकर दी गई चेतावनियों के अनसुना करने पर हमें उस पर गोली चलानी पड़ी और पैर में गोली लगने से घायल हो गया।”

फिलहाल उसका इलाज दिफू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चल रहा है।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments