scorecardresearch
Tuesday, 18 June, 2024
होमदेशअसम में आयोजित किया गया ‘योग उत्सव’

असम में आयोजित किया गया ‘योग उत्सव’

Text Size:

शिवसागर (असम), दो मई (भाषा) अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की 50 दिनों की उलटी गिनती को लेकर सोमवार को असम के शिवसागर शहर में एक ‘योग उत्सव’ मनाया गया जो अहोम शासकों का केंद्र था। इस योग उत्सव में विभिन्न पूर्वोत्तर राज्यों के 10,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया । यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा, केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री आयुष मुंजपारा महेंद्रभाई कालूभाई, केंद्रीय पेट्रोलियम एवं गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली, असम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड के स्वास्थ्य मंत्रियों, क्षेत्र के कई सांसद और वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए।

आयुष मंत्रालय के तहत आने वाले मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (एमडीएनआईवाई) द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम एक साथ सात स्थानों पर आयोजित किया गया, जिसमें थोरा डोल, रुद्रसागर डोल, रोंघर, तोलातोल घर, करेंग घर और जॉयडोल शामिल हैं। ये सभी स्थान शिवसागर शहर के आसपास ऐतिहासिक महत्व के हैं।

अधिकारी ने कहा कि सामान्य योग प्रोटोकॉल का प्रदर्शन एमडीएनआईवाई की एक टीम ने इसके निदेशक डॉ ईश्वर वी बसवरदी के नेतृत्व में शहर के बीचों-बीच स्थित शिवडोल (शिव मंदिर) परिसर में किया।

इस अवसर पर सोनोवाल ने कहा, ‘‘जैसा कि सभी पूर्वोत्तर राज्यों के हजारों लोग शिवसागर में योग करने के लिए एकसाथ आए हैं, यह आज इस आयोजन के माध्यम से असम के प्रतिष्ठित विरासत स्थलों को दुनिया के पर्यटन मानचित्र में रखने के हमारे निरंतर प्रयास को पुष्ट करता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उत्सव के पीछे का विचार लोगों को योग को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है, जो हमारी हजारों वर्षों की सभ्यता का एक अद्भुत उपहार है, ताकि वे अपने जीवन की गुणवत्ता को समृद्ध कर सकें।’’

आयुष मंत्रालय द्वारा योग के संदेश को व्यापक दर्शकों तक पहुंचाने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आठवें संस्करण को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसमें 100 दिन, 75 दिन और 25 दिनों की उलटी गिनती के कार्यक्रम शामिल हैं।

भाषा अमित उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments