scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअसम पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करने के आरोप में गिरफ्तार व्यक्तियों को रिहा करने का निर्देश

असम पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करने के आरोप में गिरफ्तार व्यक्तियों को रिहा करने का निर्देश

Text Size:

गुवाहाटी, 25 अप्रैल (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को निर्देश दिया कि पिछले सप्ताह यहां राज्य पुलिस मुख्यालय के सामने प्रदर्शन करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए, नौकरी के इच्छुक 36 उम्मीदवारों को रिहा किया जाए।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, सरमा ने पुलिस विभाग को मामले को मानवीय दृष्टिकोण से सहानुभूतिपूर्वक देखने और उनकी जल्द रिहाई के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया।

असम पुलिस में कांस्टेबल के पद में नौकरी के आकांक्षी युवक फरवरी में हुई भर्ती परीक्षा के परिणाम की तत्काल घोषणा की मांग को लेकर को लेकर पुलिस मुख्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे थे।

पुलिस ने 18 अप्रैल को मौके से करीब 115 व्यक्तियों को हिरासत में लिया था और उनमें से 36 को गिरफ्तार किया था। उनके खिलाफ पलटन बाजार थाने में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। अदालत ने उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था।

गुवाहाटी के संयुक्त पुलिस आयुक्त पार्थ सारथी महंत ने संवाददाताओं से कहा था कि इस बात की जांच की जा रही है कि आंदोलनकारी इतने कम समय में परिणाम घोषित करने के लिए संबंधित अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश क्यों कर रहे थे।

भाषा अमित मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments