scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशअसम: खुले नाले में गिरे आठ वर्षीय बेटे की तीसरे दिन भी तलाश करता रहा पिता

असम: खुले नाले में गिरे आठ वर्षीय बेटे की तीसरे दिन भी तलाश करता रहा पिता

Text Size:

गुवाहाटी, छह जुलाई (भाषा) गुवाहाटी के पहाड़ी ज्योतिनगर क्षेत्र में व्यक्ति लगातार तीसरे दिन शनिवार को भी अपने आठ साल के बच्चे को नाले में तलाशने में जुटा रहा।

असम के सबसे बड़े शहर गुवाहाटी के कुछ हिस्से बाढ़ की चपेट में हैं और बृहस्पतिवार शाम को अभिनाश अपने पिता की स्कूटी से फिसलकर खुले नाले में गिर गया था। तभी से उसके पिता हीरालाल सरकार उसकी तलाश में जुटे हैं।

घटना के बाद से प्रशासनिक तंत्र भी विभिन्न मशीनों और खोजी कुत्तों की मदद से तलाशी अभियान चला रहा है।

हीरालाल को अथक खोज के बाद अपने बेटे के सैंडल मिले हैं, जिनके बारे में उनका दावा है कि बृहस्पतिवार शाम को अभिनाश इन्हें पहने हुए था।

हीरालाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं लोहे की छड़ से तलाश में जुटा हूं और इनकी मदद से मुझे बेटे के सैंडल मिले हैं। मैं उसे इस छड़ से नहीं ढूंढ सकता। सरकार के पास मशीनरी है, उन्हें मेरे बेटे को ढूंढना ही होगा।’

उन्होंने ये सैंडल पुलिस को सत्यापन के लिए सौंप दिये हैं।

एक दुकान के बरामदे में रात गुजारने वाले हीरालाल ने कहा कि मैं घर कैसे जा सकता हूं जब मेरा बेटा यहां हैं। मुझे पता है कि मेरा बेटा यहां हैं और मैं उसे ढूंढने तक आराम नहीं कर सकता।

बृहस्पतिवार देर शाम भारी बारिश के बीच अभिनाश अपने पिता के साथ उनकी दुकान से घर लौट रहा था, तभी उनकी स्कूटी फिसल गई और पीछे बैठा अभिनाश फिसलकर खुले नाले में गिर गया।

हीरालाल ने बताया कि उन्हे एक-दो बार नाले में बेटे का हाथ दिखा और वह उसे पकड़ने के लिए नाले में कूदे, लेकिन विफल रहे।

अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान में राज्य आपदा प्रतिसाद बल ( एसडीआरएफ), अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग तथा नगर निगम सहित कई एजेंसी ​​समन्वय कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि नाला कई जगह कंक्रीट के स्लैब से बंद किया गया है और इन स्लैब को हटाकर बच्चे की तलाश की जा रही है।

भाषा

योगेश पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments