scorecardresearch
Saturday, 1 June, 2024
होमदेशअरुणाचल के जंगलों में 13वीं सदी की बस्ती के अवशेष मिले

अरुणाचल के जंगलों में 13वीं सदी की बस्ती के अवशेष मिले

Text Size:

ईटानगर, 12 मई (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के पापुम पारे जिले के एक जंगल के भीतर 13वीं सदी की एक बस्ती के अवशेष मिले हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यहां जानकारी दी।

राज्य के अनुसंधान निदेशालय के पुरातत्व विभाग द्वारा उत्खन्न कार्य के दौरान तरासो क्षेत्र के तहत रामघाट के जंगलों में 20 एकड़ से अधिक क्षेत्र में ये अवशेष मिले हैं।

वहां पत्थरों आदि का 226 मीटर लंबा परकोटा मिला है जिसमें एक द्वार भी रहा होगा।

विभाग के पुरातत्वविवद पुरा कोजी और सहायक ताडू रिंगकू ने कहा कि पत्थरों पर तीर-कमान और त्रिशूल के निशान हैं। एक टूटा हुआ शिवलिंग भी मिला है।

तरासो क्षेत्र के तहत व्यास कुंड के आसपास पुरातात्विक अन्वेषण का कार्य भी किया गया और पत्थरों की सीढ़ियों के अवशेष मिले हैं।

भाषा वैभव माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments