scorecardresearch
बुधवार, 30 अप्रैल, 2025
होमदेशअमरनाथ नंबूदरी ने बद्रीनाथ के रावल का पद संभाला

अमरनाथ नंबूदरी ने बद्रीनाथ के रावल का पद संभाला

Text Size:

गोपेश्वर, 14 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड में उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित विश्वप्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी ने रविवार को मंदिर के प्रभारी रावल (मुख्य पुजारी) के पद का दायित्व संभाल लिया।

इससे पहले, सुबह साढ़े आठ बजे नंबूदरी को पंचतीर्थ-विष्णुपदी गंगा अलकनंदा नदी, ऋषि गंगा, कुर्मूधारा, प्रह्लाद धारा और नारद कुंड में स्नान की परंपरा सम्पन्न करायी गई, जिसके बाद उन्होंने बदरीनाथ मंदिर के निकट पंच शिलाओं नारद शिला, नरसिंह शिला,वराह शिला, गरूड़ शिला और मार्कंडेय शिला के दर्शन किये।

निवर्तमान रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने सुबह अपने कार्यकाल की अंतिम अभिषेक पूजा संपन्न की और फिर अंतिम बालभोग लगाया। इसी के साथ उन्होंने नये प्रभारी रावल अमरनाथ नंबूदरी को आशीर्वाद दिया और मंत्र व स्वर्ण छड़ी (शिंगौल) सौंप दी ।

विधिवत परंपराएं पूरी होने के बाद प्रभारी रावल ने श्री बदरीनाथ मंदिर गर्भ गृह में पूजा-अर्चना हेतु प्रवेश किया। रविवार से प्रभारी रावल ही पूजा संपन्न कराएंगे।

इस मौके पर धर्माधिकारियों और तीर्थ पुरोहितों के साथ श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय भी मौजूद रहे ।

बदरीनाथ धाम के पूर्व रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने स्वास्थ्य कारणों के चलते पद से इस्तीफा दिया था ।

मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ के अनुसार अमरनाथ नंबूदरी के प्रभारी रावल का पद संभालने के बाद अब नायब रावल का पद खाली हो गया है।

उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत के प्रमुख समाचार पत्रों में नायब रावल पद हेतु योग्य उम्मीदवार के लिए विज्ञप्ति जारी की जा चुकी है और प्राप्त आवेदनों की जांच के पश्चात इस पद पर नियुक्ति कर दी जाएगी ।

भाषा सं दीप्ति

जोहेब नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments