scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअपनी पत्नी और मुख्यमंत्री ठाकरे के बीच हुए विवाद पर फडणवीस बोले : काश, नोकझोंक न हों!

अपनी पत्नी और मुख्यमंत्री ठाकरे के बीच हुए विवाद पर फडणवीस बोले : काश, नोकझोंक न हों!

Text Size:

नागपुर, चार मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि वह चाहते हैं कि उनकी पत्नी अमृता फडणवीस और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच तीखी नोकझोंक नहीं हो।

पूर्व मुख्यमंत्री अपनी पत्नी और ठाकरे के बीच हाल ही में हुई नोकझोंक के बारे में एक पत्रकार के सवाल का जवाब दे रहे थे।

उन्होंने कहा, ”देखिए, मुख्यमंत्री उद्धव जी और मेरी पत्नी में एक समानता है। उद्धव जी ताना मारना बंद नहीं करते और मेरी पत्नी बेवजह के बयानों पर प्रतिक्रिया देना बंद नहीं करती हैं।”

फडणवीस ने कहा, ”मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री के रूप में उद्धव जी को अपना स्तर ऊंचा रखना चाहिए। अगर कुछ कहा भी जाए तो मेरी पत्नी को जवाब नहीं देना चाहिए। ऐसी चीजों को नज़रअंदाज करना चाहिए, लेकिन यह उनका मुद्दा है, मैं और कुछ नहीं कहूंगा।”

पेशे से बैंककर्मी अमृता फडणवीस ट्विटर पर बहुत सक्रिय रहती हैं और अक्सर शिवसेना के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार पर कटाक्ष करती हैं।

हाल ही में, उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का आदेश देने के बाद, उन्होंने ठाकरे का नाम लिए बिना उन्हें कहा, ”ऐ भोगी, कुछ तो सीखो हमारे योगी से।’’

इसी बात को लेकर बाद में ठाकरे ने अमृता पर तंज कसते हुए एक कार्यक्रम में कहा, राज्य के मुख्य सचिव मनुकुमार श्रीवास्तव गाते हैं, यह जानकर मैं चौंक गया। मैंने सोचा था कि आज तक केवल एक ही व्यक्ति गाता है।”

अमृता फडणवीस, जो एक गायिका भी हैं, ने मुख्यमंत्री के एक रिश्तेदार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई का हवाला देते हुए जवाबी हमला बोला। उन्होंने एक समाचार रिपोर्ट को टैग करते हुए ट्वीट किया, ”मैंने सोचा था कि केवल आप ही अरबपति हैं। मैं यह जानकर चौंक गई कि आपकी पत्नी का भाई भी अरबपति है।”

भाषा फाल्गुनी अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments