scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेश'अनंत-राधिका की शादी में शामिल होने के लिए किम कार्दशियन मुंबई पहुंचीं

‘अनंत-राधिका की शादी में शामिल होने के लिए किम कार्दशियन मुंबई पहुंचीं

Text Size:

मुंबई, 12 जुलाई (भाषा) एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने के लिए अमेरिकी मीडिया की कई हस्तियों के अलावा किम कार्दशियन अपनी बहन क्लो कार्दशियन के साथ शुक्रवार को मुंबई पहुंच गईं।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को मुंबई में विवाह के बंधन में बंधेंगे।

सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो के अनुसार, 43 वर्षीय किम और 40 वर्षीय क्लो अपने कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों के साथ शुक्रवार सुबह मुंबई पहुंचीं।

एक वीडियो में किम हवाई अड्डे से बाहर निकलते हुए और बाहर इंतजार कर रहे पत्रकारों का अभिवादन करते हुए नजर आ रही हैं, जबकि क्लो कार में बैठी नजर आईं।

उन्होंने एक वीडियो के कैप्शन में लिखा, ”हम पहुंच गए हैं।”

इस वीडियो में अमेरिकी मीडिया की कई हस्तियां तस्वीर लेने के लिए बुला रहे पत्रकारों की ओर हाथ हिलाते हुए नजर आ रही हैं।

मीडिया में जारी खबरों के मुताबिक, किम ने भारत पहुंचने पर अपनी इंस्टाग्राम पर कई वीडियो और तस्वीरें भी साझा कीं। किम और क्लो, दोनों पहली बार भारत की यात्रा पर आई हैं।

उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में तिरंगे के साथ लिखा, ‘हाय’।

किम द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा की गई वीडियो के अनुसार, होटल के कर्माचारियों ने किम और क्लो का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने किम के माथे पर टीका लगाया और उन्हें एक शॉल के साथ-साथ फूलों का गुलदस्ता भी भेंट किया। जिसके बाद किम ने उनका धन्यवाद किया।

मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी दवा जगत के दिग्गज उद्योगपति वीरेन और शैला मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ आज सात फेरे लेंगे।

विभिन्न क्षेत्रों की कई अन्य नामचीन हस्तियां भी अनंत-राधिका की शादी में शामिल होंगी।

सूत्रों का कहना है कि कार्दशियन के अलावा समारोह में ब्रिटेन के दो पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और टोनी ब्लेयर, कलाकार जेफ कून्स, अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री जॉन केरी, कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर समेत अन्य लोगों के शादी में शामिल होने की उम्मीद है।

भाषा प्रीति संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments