scorecardresearch
गुरूवार, 29 मई, 2025
होमदेशअघोषित बिजली कटौती से जनता परेशान: गहलोत

अघोषित बिजली कटौती से जनता परेशान: गहलोत

Text Size:

जयपुर, 19 जुलाई (भाषा) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिजली कटौती को लेकर शुक्रवार को राज्य सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जनता अघोषित बिजली कटौती से त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही है।

उन्होंने ‘एक्स’ पर इस मुद्दे को उठाते हुए लिखा,‘‘राजस्थान की जनता अघोषित बिजली कटौती से त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही है। बिजली मंत्री को इस ओर ध्यान देना चाहिए क्योंकि इस बिजली कटौती के कारण ऊमस और मच्छरों से परेशान जनता जानना चाहती है कि पिछले आठ महीने से राजस्थान में बिजली और पानी की अव्यवस्था क्यों फैली हुई है।’’

गहलोत के अनुसार राजस्थान के मुख्यमंत्री 12 जुलाई को सोशल मीडिया पोस्ट करते हैं कि छत्तीसगढ़ सरकार ने हसदेव अरण्य कोलफील्ड में संचालित परसा ईस्ट एवं कांता बासन (पीईकेबी) कोल ब्लॉक की 91.21 हेक्टेयर वन भूमि का उपयोग करने की अनुमति प्रदान कर दी है जबकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री मीडिया के सामने कहते हैं कि ऐसा कुछ नहीं है, उनसे (राजस्थान के मुख्यमंत्री) से कोई गलती हुई है।

गहलोत ने लिखा,‘‘मुख्यमंत्री कार्यालय, राजस्थान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की टिप्पणी पर कोई जवाब नहीं देता है जिस पर विपक्ष ने सवाल उठाए। ….राजस्थान की जनता के मन में कुछ सवाल हैं जिनके जवाब मुख्यमंत्री कार्यालय को देने चाहिए।’’

भाषा पृथ्वी कुंज राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments