scorecardresearch
Saturday, 12 October, 2024
होमहेल्थमई में आधिकारिक आंकड़ों से 3 गुना हो सकती है वुहान की वास्तविक Covid संख्या- चीनी स्टडी में दावा

मई में आधिकारिक आंकड़ों से 3 गुना हो सकती है वुहान की वास्तविक Covid संख्या- चीनी स्टडी में दावा

ये सीरो-प्रचलन स्टडी तीन अलग अलग प्रतिष्ठानों के शोधकर्ताओं द्वारा - जिनमें लांज़ू यूनिवर्सिटी और वूहान यूनिवर्सिटी शामिल हैं- मार्च से मई 2020 के बीच की गई.

Text Size:

नई दिल्ली: चीनी शोधकर्त्ताओं की एक स्टडी में दावा किया गया है कि महामारी के दौरान वुहान में कोविड संक्रमित लोगों की, जो संख्या आधिकारिक आंकड़ों में दर्ज की गई है, वास्तव में वो उससे लगभग तीन गुना तक ज़्यादा हो सकती है

चीन के ह्यूबे प्रांत के वुहान शहर को, कोविड-19 का आरंभिक बिंदु माना जाता है जो 2019 में वहां पहली बार पाए जाने के बाद से दुनिया भर में फैल चुका है.

ये सीरो-प्रचलन स्टडी, तीन अलग अलग प्रतिष्ठानों के शोधकर्ताओं द्वारा – जिनमें लांज़ू यूनिवर्सिटी और वुहान यूनिवर्सिटी शामिल हैं- की गई, जिसमें मार्च से मई 2020 के बीच ख़ून के नमूने लिए गए थे. ये एक सीरो-प्रचलन स्टडी थी, जिसमें स्टडी के विषयों में एंटीबॉडीज़ का पता लगाया जाता है.

ऐसी स्टडीज़ कोविड महामारी के दौरान बहुत महत्वपूर्ण रही हैं, चूंकि उनसे इलाक़े में बीमारी के वास्तविक फैलाव का अंदाज़ा होता है. इसका कारण ये है कि इनकी सहायता से बिना लक्षण वाले उन मरीज़ों का भी पता लगाया जा सकता है, जो किसी इलाज के बिना ठीक हो गए होंगे.

ये स्टडी बृहस्पतिवार को, प्लॉस नेग्लेक्टेड ट्रॉपिकल डिज़ीज़ेज़ पत्रिका में प्रकाशित हुई.

सीरो-प्रचलन स्टडी में रिसर्चर्स ने सर्वे की अवधि के दौरान पूरे चीन से 63,107 स्वस्थ लोगों के ख़ून के नमूनों का विश्लेषण किया.


यह भी पढ़ें: भारत का Covid कैलेंडर- देश में 2020 में महामारी की प्रगति पर महीने दर महीने नज़र


रिसर्चर्स ने बताया कि नमूनों के विश्लेषण से पता चला है कि वूहान से जमा किए नमूनों में से 1.68 प्रतिशत में, सार्स-सीओवी-2 के लिए एंटीबॉडीज़ मौजूद थे. वुहान की एक करोड़ की आबादी में ये संख्या 1.68 लाख बैठती है. लेकिन, 19 मई 2020 तक चीन ने अपने यहां कोविड-19 के 78,241 मामले बताए थे, जिनमें से 64.3 प्रतिशत, या 50,340 मामले वुहान में थे.

स्टडी में कहा गया, ‘19 मई 2019 तक वुहान शहर में, अस्पताल में भर्ती कोविड-19 मरीज़ों की संख्या 50,340 बताई गई थी जिससे पता चलता था कि सार्स-सीओवी-2 से संक्रमित मरीज़ों में केवल एक तिहाई को अस्पताल में भर्ती करने की ज़रूरत थी और शहर में कम से कम दो-तिहाई संक्रमित लोग बिना लक्षण वाले थे’.

स्टडी इस नतीजे पर पहुंची, ‘बड़ी संख्या में सार्स-सीओवी-2 के बिना लक्षण वाले कैरियर्स, वुहान शहर में कोविड-19 के क्लीनिकल मामले ख़त्म किए जाने के बाद भी मौजूद थे. इसलिए, बिना क्लीनिकल मामलों के भी आबादी के अंदर सार्स-सीओवी-2 मौजूद रह सकता है’.

चीन के अंदर स्थिति

स्टडी में पता चला कि सार्स-सीओवी-2 का सीरो-प्रचलन, वुहान और चीन के दूसरे प्रांतों में ‘अपेक्षाकृत कम’ था लेकिन शोधकर्ता ने देखा कि चीन के अंदर, किसी भी अन्य प्रांत की तुलना में वुहान में सीरो-प्रचलन कहीं ज़्यादा था.

ह्यूबे प्रांत में 0.59 प्रतिशत लोग सीरो-पॉज़िटिव पाए गए, जबकि बाक़ी चीन में ये संख्या 0.38 प्रतिशत थी. चीन के 30 में से 18 प्रांतों में सीरो-पॉज़िटिव व्यक्तियों की पहचान की गई.

चाइनीज़ सेंटर फॉर डिज़ीज़ कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की एक पहले की स्टडी में अनुमान लगाया गया था कि अप्रैल 2020 में वुहान में 4.4 प्रतिशत सीरो-प्रचलन था.

वो स्टडी दिसंबर 2020 में प्रकाशित की गई थी और उसमें 34,000 से अधिक लोगों का सीरोलॉजिकल सर्वे किया गया था.

इन निष्कर्षों के आधार पर, स्टडी में अनुमान लगाया गया कि शहर के क़रीब 5,00,000 निवासी, कोविड-19 से संक्रमित हुए होंगे. ये संख्या उससे कम से कम दस गुना अधिक थी, जो उस समय वुहान में अधिकारिक तौर पर, 50,000 बताई गई थी.

share & View comments