scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमहेल्थदुनिया में बढ़ रहा ओमीक्रॉन का कहर, ऑस्ट्रेलिया में सामने आया मौत का पहला मामला

दुनिया में बढ़ रहा ओमीक्रॉन का कहर, ऑस्ट्रेलिया में सामने आया मौत का पहला मामला

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देश के सबसे अधिक आबादी वाले न्यू साउथ वेल्स में सोमवार को कोविड-19 के 6,324 नए मामले सामने आए. वहां, 524 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और 55 लोग ICU में हैं.

Text Size:

सिडनी (ऑस्ट्रेलिया): ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स शहर में कोरोनावायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रॉन’ से पहली मौत की पुष्टि हुई है और कोविड-19 के छह हजार से अधिक नए मामले सामने आए.

पश्चिमी सिडनी में ‘ओमीक्रॉन’ से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है. उनका पूर्ण टीकाकरण हो चुका था, लेकिन उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कुछ गंभीर परेशानियां थीं.

वहीं, आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देश के सबसे अधिक आबादी वाले न्यू साउथ वेल्स में सोमवार को कोविड-19 के 6,324 नए मामले सामने आए. वहां, 524 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और 55 लोग गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में हैं.

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सोमवार को न्यू साउथ वेल्स में कुछ नए नियम भी लागू किए गए.

स्वास्थ्य मंत्री ब्रैड हैज़र्ड ने बताया कि राज्य सरकार कर्मचारियों की कमी के कारण संक्रमितों के सम्पर्क में आए स्वास्थ्य कर्मियों के लिए पृथक रहने की अनिवार्यता खत्म करने पर विचार कर रही है.

इस बीच, विक्टोरिया में सोमवार को कोविड-19 के 1,999 नए मामले सामने आए और संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत हुई.

वहीं भारत में 19 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन स्वरूप के अभी तक 578 मामले सामने आए हैं.

देश में एक दिन में कोविड-19 के 6,531 नए मामले आने और 315 मरीजों के जान गंवाने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,47,93,333 हुई, जबकि मृतकों की संख्या 4,79,997 पर पहुंची.

इसके साथ ही देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 75,841 हुई.


यह भी पढ़ेंः टीकाकरण की धीमी रफ्तार और ओमीक्रॉन के ज्यादा मामलों वाले 10 राज्यों में भेजी गई केंद्रीय टीम


 

share & View comments