नई दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसस ने बृहस्पतिवार को कहा कि वैश्विक स्तर पर कोविड-19 रोधी टीके की 12 अरब से अधिक खुराकें देना मानव इतिहास का सबसे बड़ा और तेज टीकाकरण अभियान है.
पुणे में विकासशील देश टीका निर्माता नेटवर्क (डीसीवीएमएन) की वार्षिक आम बैठक को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए उन्होंने कोविड-19 रोधी टीकों तक पहुंच में असमानता का मुद्दा भी उठाया.
घेब्रेयेसस ने कहा, ‘वैश्विक स्तर पर कोविड-19 रोधी टीके की 12 अरब से अधिक खुराकें देना मानव इतिहास का सबसे बड़ा और तेज टीकाकरण अभियान है और साथ ही करीब 60 प्रतिशत खुराकें विकासशील देशों में बनाई गईं. इस उपलब्धि के बावजूद कोविड-19 रोधी टीकों तक पहुंच में असमानता बनी हुई है.’
यह भी पढ़े: अमेरिकी रिसर्च- रूसी चमगादड़ में पाया गया नया ‘SARS-CoV-2 जैसा वायरस’ इंसानों को कर सकता है संक्रमित