scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमहेल्थCovid-19 के एक करोड़ नमूने जांचने वाला पहला राज्य बना UP, 12 दिनों में 25% कम हुआ संक्रमण

Covid-19 के एक करोड़ नमूने जांचने वाला पहला राज्य बना UP, 12 दिनों में 25% कम हुआ संक्रमण

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि राज्य में अब तक कोविड-19 के लिए एक करोड़ 98 हजार 896 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

Text Size:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश ने कोविड-19 के नमूनों की जांच के मामले में नया प्रतिमान स्थापित करते हुए एक करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि राज्य में अब तक कोविड-19 के लिए एक करोड़ 98 हजार 896 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने एक करोड़ नमूनों की जांच की है.

प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में एक लाख 61 हजार 58 नमूनों की जांच की गयी, जिनमें से 4,271 में नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई.

उन्होंने बताया कि इसी अवधि में 5,434 मरीज ठीक भी हुए है. विगत 12 दिनों में संक्रमण के मामलों में लगभग 25 प्रतिशत की गिरावट आयी है. प्रदेश में संक्रमण से उबरने का प्रतिशत बढ़कर 85.80 हो गया है. राज्य में इस वक्त 50,883 कोविड—19 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

share & View comments