scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमहेल्थदेश में कोरोना की रफ्तार तेज, 103 दिन बाद कोविड-19 के एक दिन में 8,000 से ज्यादा नए मामले

देश में कोरोना की रफ्तार तेज, 103 दिन बाद कोविड-19 के एक दिन में 8,000 से ज्यादा नए मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के कुल 8,582 नए मामले दर्ज किए गए.

Text Size:

नई दिल्ली: देश में लगातार कोरोना के आकड़ो में बढ़ोतरी हो रही है. देश में 103 दिन बाद कोविड-19 के एक दिन में 8,000 से ज्यादा नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,32,13,435 पर पहुंच गयी जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 44,513 हो गयी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के कुल 8,582 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 4 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,761 पर पहुंच गयी है.

वही, राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले 700 के पार सामने आऐ है.

दिल्ली में कोविड-19 के 795 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर बढ़कर 4.11 प्रतिशत हो गई. शहर के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

विभाग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले दिल्ली में 13 मई को संक्रमण के 899 नए मामले दर्ज किए गए थे और चार लोगों की मौत हुई थी, जबकि संक्रमण दर 3.34 प्रतिशत थी.

महाराष्ट्र में 2000 से ज्यादा नए मामले 

महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामलो में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे है, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2000 से ज्यादा नए मामले सामने आए.

महाराष्ट्र में कोविड के 2,922 नए मामले आए, जो शुक्रवार के मुकाबले 159 कम हैं. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत भी हुई है.

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 195.04 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.


यह भी पढ़ें: क्या है नोरोवायरस? है फैलने वाला लेकिन इलाज आसान, पेट का कीड़ा जिसने केरल में 2 को संक्रमित किया है


share & View comments