scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमहेल्थकोरोना के मामलो में उतार-चढ़ाव जारी, 24 घंटे में 45 लोगों की मौत, एक्टिव मरीजों की संख्या 1.32 लाख के पार

कोरोना के मामलो में उतार-चढ़ाव जारी, 24 घंटे में 45 लोगों की मौत, एक्टिव मरीजों की संख्या 1.32 लाख के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 महामारी से 45 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,25,519 पर पहुंच गई.

Text Size:

नई दिल्ली: देश में पिछले एक दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के 16,906 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 4,36,69,850 हो गए.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई. आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 महामारी से 45 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,25,519 पर पहुंच गई. मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,32,457 हो गई है.

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 400 नए मामले सामने आए, 381 मरीज़ ठीक हुए और 1 व्यक्ति की मृत्यु हुई है.

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोविड​​​​-19 के 280 मामले सामने आए थे लेकिन किसी मरीज की मौत नहीं हुई थी. सोमवार को यहां संक्रमण दर 4.21 फीसदी थी.

बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में एक्टिव रोगियों की संख्या एक दिन पहले की संख्या 1,942 से बढ़कर 1,960 हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी से ओमीक्रोन के बीए.4 और बीए.5 स्वरूप से संक्रमण के कुछ मामलों की सूचना मिली है, जो अत्यधिक संक्रामक हैं. हालांकि, विशेषज्ञों ने लोगों से कहा है कि इसमें घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये स्वरूप गंभीर संक्रमण का कारण नहीं बनते हैं.

एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.30 प्रतिशत है जबकि कोविड से पीड़ित होने के बाद ठीक होने वाले मरीजों की दर राष्ट्रीय स्तर पर 98.49 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 1,414 की वृद्धि दर्ज की गई है.

मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण की दैनिक दर 3.68 प्रतिशत है और साप्ताहिक दर 4.26 प्रतिशत है. महामारी से पीड़ित होकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,30,11,874 हो गई है जबकि इससे मरने वालों की दर 1.20 प्रतिशत दर्ज की गई है. मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कोविड रोधी टीके की 199.12 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है.

पिछले एक दिन में कोविड से होने वाली 45 मौत में से 17 केरल, 13 महाराष्ट्र, पांच पश्चिम बंगाल, दो-दो गुजरात तथा बिहार में हुईं जबकि छत्तीसगढ़, दिल्ली, झारखंड, कर्नाटक, ओडिशा, पंजाब और उत्तर प्रदेश से एक-एक मरीज की मौत हुई.

देश में महामारी से अब तक 5,25,519 मरीजों की मौत हो चुकी है. इनमें से महाराष्ट्र से 1,47,991, केरल से 70,170, कर्नाटक से 40,125, तमिलनाडु से 38,028, दिल्ली से 26,285, उत्तर प्रदेश से 23,548 और पश्चिम बंगाल से 21,251 मरीजों की मौत हो चुकी है.


यह भी पढ़ें: डिप्रेशन के मरीजों की देखभाल करने वालों की मेंटल हेल्थ पर भी पड़ता है असर


share & View comments