नई दिल्ली: देशभर में एक दिन में 1,67,059 लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 4.14 करोड़ से अधिक हो गई.
India reports 1,67,059 new COVID infections, 1,192 deaths; daily positivity rate dropped to 11.69 pc
Read @ANI Story | https://t.co/c8nTD0C7WG#COVID19 pic.twitter.com/shZZ3hgGNQ
— ANI Digital (@ani_digital) February 1, 2022
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को अद्यतन किये गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. आकंड़ों के मुताबिक 24 घंटे में संक्रमण से 1,192 और लोगों के जान गंवाने से मृतक संख्या बढ़कर 4,96,242 हो गयी है.
मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मामले घटकर 17,43,059 हुए, जो संक्रमण के कुल मामलों का 4.20 प्रतिशत है. वहीं संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 94.60 प्रतिशत है. दैनिक संक्रमण दर 11.69 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 15.25 प्रतिशत दर्ज की गयी. संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,92,30,198 हुई. नए मामलों को मिला कर देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 4,14,69,499 हो गए हैं.
देश में अभी तक संक्रमण रोधी टीके की 166.68 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.
यह भी पढ़ें : प्रयास, डर और राज्य सरकार से मिलने वाली मदद – कैसे तेलंगाना के गांवों ने स्वच्छ भारत में टॉप किया?