scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमहेल्थUK वैज्ञानिकों का दावा, चीन में पहला कोविड केस दिसंबर के बजाय संभवतः अक्टूबर या नवंबर 2019 में आया

UK वैज्ञानिकों का दावा, चीन में पहला कोविड केस दिसंबर के बजाय संभवतः अक्टूबर या नवंबर 2019 में आया

UK केंट यूनिवर्सिटी के शोधकर्त्ताओं की स्टडी में, उस समय का भी अनुमान लगाया गया है, जब कोविड-19 संभावित रूप से, चीन से बाहर पहले पांच देशों में फैला.

Text Size:

नई दिल्ली: वैज्ञानिकों का अनुमान है कि कोविड-19 का पहला केस अक्टूबर शुरूआत से मध्य नवंबर 2019 के बीच चीन में आया. सबसे अधिक संभावना इसके 17 नवंबर को पाए जाने की है.

चल रही कोविड-19 महामारी की उत्पत्ति के रहस्य पर अभी भी पर्दा पड़ा हुआ है, खासतौर पर पहले केस कब आया इस पर कोई डेटा उपलब्ध नहीं है. चीन ने कहा है कि अधिकारिक रूप से पहला केस दिसंबर 2019 के शुरू में सामने आया था. लेकिन, ख़बरों से संकेत मिल रहा है, कि चीन में पहला ज्ञात केस, मध्य नवंबर में आया था.

प्लॉस पैथोजंस पत्रिका में प्रकाशित एक स्टडी मुताबिक, यूके में केंट यूनिवर्सिटी के शोधकर्त्ताओं ने महामारी की उत्पत्ति का मॉडल तैयार करने की कोशिश की, जिसके लिए उन्होंने संरक्षण विज्ञान प्रणाली का सहारा लिया. इस प्रणाली में अनुमान लगाया जाता है, कि कोई प्रजाति कब लुप्त हुई होगी.

टीम ने एक गणितीय मॉडल का प्रयोग किया, जिसे किसी प्रजाति के लुप्त होने की तारीख निर्धारित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, और जो प्रजाति के दिखने की संख्या के रिकॉर्ड पर आधारित होता है.

करीब 203 देशों में सामने आए कुछ शुरूआती ज्ञात मामलों का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने कोविड-19 के शुरू होने की तारीख निर्धारित करने की कोशिश की.

केंट यूनिवर्सिटी के डेविड रॉबर्ट्स ने एक बयान में कहा, ‘हमने जो तरीक़ा इस्तेमाल किया, उसे मूल रूप से मैंने और मेरे एक साथी ने, विलुप्ति की तिथि जानने के लिए विकसित किया था, लेकिन, यहां हम उसका इस्तेमाल कोविड-19 की उत्पत्ति, और फैलाव की तिथि जानने के लिए कर रहे हैं’.

विश्लेषण से संकेत मिलता है कि चीन में पहला केस, 2019 अक्तूबर के शुरू से, मध्य-नवंबर के बीच हुआ था. ज़्यादा संभावना ये है कि पहला केस, 17 नवंबर को हुआ, और जनवरी 2020 तक ये बीमारी, दुनिया भर में फैल गई.

शोधकर्त्ताओं ने कहा कि ये निष्कर्ष उन बढ़ते हुए साक्ष्यों का समर्थन करते है, जिसके मुताबिक आधिकारिक रूप से स्वीकृत डेटा की तुलना में ये महामारी तेज़ी से बढ़ी और फैल गई.


यह भी पढ़ेंः रहस्यमय ढंग से हटाई गई वुहान Covid जीन सीक्वेंसेज का पता चला, US ने डेटाबेस से हटाए जाने की पुष्टि की


चीन के बाहर मामले

विश्लेषण में उस समय का भी अनुमान लगाया गया है, जब कोविड-19 संभावित रूप से, चीन से बाहर पहले पांच देशों, तथा अन्य महाद्वीपों में फैला.

उदाहरण के तौर पर, इसमें अनुमान लगाया गया है कि चीन के बाहर पहला केस 3 जनवरी 2020 को जापान में हुआ- ये जापान में अधिकारिक रूप से पता चले पहले केस (16 जनवरी) से पहले था.

स्पेन में अधिकारिक रूप से, पहला कोविड मामला 30 जनवरी 2020 को सामने आया, लेकिन मॉडल से अंदाज़ा होता है, कि उस देश में पहला केस 12 जनवरी 2020 को हुआ था. इसी तरह, हालांकि अमेरिका में पहला केस 20 जनवरी को सामने आया, लेकिन मॉडल का अनुमान है कि अमेरिका में पहला मामला, संभवत: 16 जनवरी 2020 को हुआ था.

रिसर्चर्स का कहना है कि उनके इस नए तरीक़े को अपनाकर, भविष्य में दूसरी संक्रामक बीमारियों के फैलाव को भी समझा जा सकता है. इस बीच, कोविड-19 उत्पत्ति की बेहतर जानकारी से, इसके लगातार फैलाव की समझ में सुधार किया जा सकता है.

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ेंः भारत की वैक्सीनेशन नीति पर PM मोदी के दावे कितने सही, वैक्सीन को लेकर ‘अवैज्ञानिक दावे’ खतरनाक


 

share & View comments