scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमहेल्थभारत बायोटेक कोरोना के अपने दूसरे टीके 'इंट्रानेजल एंटीडोट' के लिए फरवरी-मार्च से शुरू करेगा मानव परीक्षण

भारत बायोटेक कोरोना के अपने दूसरे टीके ‘इंट्रानेजल एंटीडोट’ के लिए फरवरी-मार्च से शुरू करेगा मानव परीक्षण

‘इंट्रानेजल एंटीडोट’ नाक के जरिए दी जाने वाली संक्रमणरोधी दवा को कहा जाता है.

Text Size:

हैदराबाद: भारत बायोटेक ने कहा है कि कोरोनावायरस के खिलाफ उसके नए इंट्रानेजल एंटीडोट के लिए पहले चरण के क्लिनिकल परीक्षण इस वर्ष फरवरी-मार्च तक आरंभ होंगे.

‘इंट्रानेजल एंटीडोट’ नाक के जरिए दी जाने वाली संक्रमणरोधी दवा को कहा जाता है.

‘कोवैक्सीन’ के अलावा भारत बायोटेक एक और टीके के विकास के लिए काम कर रहा है जो एक ही खुराक में कोविड-19 से बचाव करेगा. इस टीके के विकास के लिए भारत बायोटेक वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के साथ मिलकर काम कर रहा है.

टीका निर्माता कंपनी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘बीबीवी154 (इंट्रानेजल कोविड-19 टीका) का क्लिनिकल परीक्षण से पहले का परीक्षण पूरा हो चुका है. ये अध्ययन अमेरिका तथा भारत में किए गए. मानव पर पहले चरण का क्लिनिकल परीक्षण फरवरी-मार्च 2021 तक शुरू होगा.’

भारत बायोटेक ने बताया कि मानव पर पहले चरण का परीक्षण भारत में किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: आंकड़ों की कमी, ट्रायल पर संदेह और वैक्सीन की गुणवत्ता पर सवाल- भारत के सामने उभरती खतरनाक स्थिति


 

share & View comments