scorecardresearch
Friday, 17 May, 2024
होमहेल्थअगले हफ्ते से देश में लगने लगेगी स्पुतनिक वैक्सीन, एक खुराक की कीमत होगी 995 रुपये : डॉ. रेड्डी

अगले हफ्ते से देश में लगने लगेगी स्पुतनिक वैक्सीन, एक खुराक की कीमत होगी 995 रुपये : डॉ. रेड्डी

डॉ. रेड्डीज ने बयान जारी कर कहा है, 'फिलहाल आयतित डोज़ की कीमत 948 रुपये+ 5 फीसदी जीएसटी है. लेकिन जैसे ही लोकल सप्लाई शुरू होगी इसकी कीमत कम होने की संभावना है. '

Text Size:

नई दिल्ली: डॉ रेड्डी लैब ने रूस में निर्मित स्पुतनिक वी की कीमत तय कर दी है. इस एक टीके की फिलहाल कीमत 948 रुपये है इसपर 5 फीसदी जीएसटी लगाई गई है. इस हिसाब से इसकी कीमत 995.40 रुपये होगी.

डॉ. रेड्डीज ने बयान जारी कर कहा है, ‘फिलहाल आयतित डोज़ की कीमत 948 रुपये+ 5 फीसदी जीएसटी है. लेकिन जैसे ही लोकल सप्लाई शुरू होगी इसकी कीमत कम होने की संभावना है. ‘

देश में अब भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेक की कोविशील्ड के साथ रूस की स्पुतनिक वी वैक्सीन भी लगाई जाएगी. आने वाले सप्ताह से वैक्सीन बाजार में उपलब्ध होगी.

डा रेड्डीज ने स्पुतनिक-वी का पहला टीका इस्तेमाल में लाया

दवा कंपनी डा. रेड्डीज लैब ने शुक्रवार को कहा की सीमित शुरुआत के तौर पर कोविड- 19 का टीका स्पुतनिक-वी का पहला टीका हैदराबाद में लगाया गया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

शुक्रवार को हैदराबाद में डॉ. रेड्डी लेबोरेट्रीज के ग्लोबल हेड दीपक सापरा को इस वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई.

कंपनी ने कहा कि रूस के टीके स्पुतनिक-वी की पहली खेप एक मई को भारत पहुंची थी. इस टीके को केन्द्रीय दवा प्रयोगशाला, कसौली से 13 मई 2021 को मंजूरी मिली. इस दवा की और खेप आने वाले महीनों में भारत पहुंचने वाली है. उसके बाद भारतीय विनिर्माता भागीदारों से भी इसकी आपूर्ति शुरू हो जायेगी.

आयातित स्पुतनिक-वी टीके की वर्तमान में कीमत इस पर पांच प्रतिशत जीएसटी सहित अधिकतम 948 रुपये प्रति टीका है. स्थानीय विनिर्माताओं से इसकी आपूर्ति शुरू होने पर इसका दाम कम होने की संभावना है.

बता दें कि भारत में अबतक स्पुतनिक वी वैक्सीन के लगभग 1.5 लाख डोज उपलब्ध हैं.


य़ह भी पढ़ें: वैक्सीनेशन में तेजी के लिए स्पूतनिक वी 1 मई को भारत पहुंची, लेकिन अभी टेस्ट के लिए लैब में ‘अटकी’


 

share & View comments