scorecardresearch
Monday, 15 December, 2025
होमविदेश'GRAP का पालन करें' —सिंगापुर ने दिल्ली में अपने नागरिकों से पहली बार प्रदूषण संबंधी चेतावनी जारी की

‘GRAP का पालन करें’ —सिंगापुर ने दिल्ली में अपने नागरिकों से पहली बार प्रदूषण संबंधी चेतावनी जारी की

यह एडवाइज़री तब आई है जब दिल्ली-एनसीआर में हवा की क्वालिटी बहुत खराब होने के बाद GRAP IV लागू किया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: सोमवार को सिंगापुर उच्चायोग ने अपने नागरिकों के लिए यात्रा संबंधी सलाह जारी की. इसमें दिल्ली में वायु प्रदूषण से जुड़ी अधिकारियों की सिफारिशों का पालन करने और धुंध के कारण उड़ानों में रद्दीकरण और देरी का ध्यान रखने का आग्रह किया गया.

यह भारत में सिंगापुर उच्चायोग की पहली यात्रा सलाह है. इसमें कहा गया कि दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का चौथा चरण लागू कर दिया गया है.

सिंगापुर के भारत में उच्चायुक्त साइमन वोंग ने X पर एक पोस्ट में कहा, “भारतीय केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के स्टेज 4 को लागू किए जाने के मद्देनजर, सिंगापुर उच्चायोग ने दिल्ली एनसीआर में सिंगापुर नागरिकों के लिए यह सलाह जारी की है.”

बयान में कहा गया कि GRAP-IV के तहत निर्माण और औद्योगिक गतिविधियों पर कड़ी पाबंदी है और स्कूलों और दफ्तरों को हाइब्रिड प्रारूप में संचालन करने की सलाह दी गई है.

“दिल्ली अधिकारियों ने निवासियों से घर के अंदर रहने का आग्रह किया है, खासकर बच्चों और फेफड़ों या हृदय रोग वाले लोगों से, और बाहर जाने पर मास्क पहनने की सलाह दी है. इसी संदर्भ में उच्चायोग सिंगापुर नागरिकों से आग्रह करता है कि वे इस सलाह का पालन करें,” बयान में कहा गया.

सोमवार को धुंध और स्मॉग के कारण दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर कई उड़ानों में बाधा आई. इस पर सिंगापुर उच्चायोग ने कहा, “यात्रियों को इसका ध्यान रखना चाहिए और अपडेट के लिए संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करना चाहिए.”

एयर इंडिया और इंडिगो सहित कई एयरलाइनों की उड़ानों पर इसका असर पड़ा.

सिंगापुर के अलावा, यूके और कनाडा के मिशनों ने भी दिल्ली में वायु प्रदूषण से संबंधित यात्रा सलाह जारी की.

यूके की विदेश, कॉमनवेल्थ और विकास कार्यालय (FCDO) ने अपनी सलाह में कहा, “गंभीर वायु प्रदूषण एक बड़ा स्वास्थ्य खतरा है, खासकर अक्टूबर से फरवरी के शीतकालीन महीनों में. उत्तर भारतीय शहर अत्यधिक प्रदूषण के उच्च स्तर से सबसे अधिक प्रभावित होते हैं. बच्चे, बुजुर्ग और पूर्व-निर्धारित स्वास्थ्य समस्याओं वाले लोग विशेष रूप से प्रभावित हो सकते हैं.”

कनाडा की यात्रा सलाह में भी कहा गया, “धुंध और अन्य प्रकार का वायु प्रदूषण शहरी क्षेत्रों और दिल्ली जैसे शहरों में बेहद खतरनाक हो सकता है. यह आमतौर पर सर्दियों में सबसे खराब होता है.”

GRAP-IV शनिवार को लागू किया गया था, क्योंकि दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण “गंभीर” स्तर के करीब पहुंच रहा था। रविवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQ) 461 था.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: खराब इन्फ्रास्ट्रक्चर और लापरवाह ड्राइवर भारत में सड़क दुर्घटनाओं की जड़ हैं. इन्हें कैसे सुधारा जाए


 

share & View comments