scorecardresearch
Sunday, 12 May, 2024
होमहेल्थSII की Covid वैक्सीन राज्य सरकारों को 400 रुपये और प्राइवेट अस्पतालों को 600 रुपये में मिलेगी

SII की Covid वैक्सीन राज्य सरकारों को 400 रुपये और प्राइवेट अस्पतालों को 600 रुपये में मिलेगी

बयान के मुताबिक, ‘हमारी क्षमता का 50 प्रतिशत भारत सरकार के टीकाकरण कार्यक्रम के लिए और बाकी 50 प्रतिशत क्षमता राज्य सरकारों और निजी अस्पतालों के लिए होगी.’

Text Size:

नई दिल्ली : सीरम इंस्टीट्यूट ने बुधवार को अपनी कोविशील्ड वैक्सीन की कीमतों की घोषणा कर दी है. राज्य सरकारों के लिए जहां इसकी कीमत 400 रुपये तय की गई है, वहीं निजी अस्पतालों को यह 600 रुपये में उपलब्ध होगी. एसआईआई ने एक दिन पहले भारत सरकार के दिशा-निर्देश के बाद इसके दामों की घोषणा की है.

एसआईआई ने ट्विटर पर जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अगले 2 महीनों में वैक्सीन के उत्पादन को बढ़ाया जाएगा.

बयान के अनुसार हमारी क्षमता का 50 प्रतिशत भारत सरकार के टीकाकरण कार्यक्रम के लिए और बाकी 50 प्रतिशत क्षमता राज्य सरकारों और निजी अस्पतालों के लिए होगी.

इसमें बयान में कहा गया है कि भारत सरकार के निर्देशों के बाद हम कोविशील्ड वैक्सीन की कीमतों की घोषणा कर रहे हैं. राज्य सरकारों के लिए प्रति डोज़ की कीमत 400 रुपये और निजी अस्पतालों के लिए प्रति डोज़ की कीमत 600 रुपये होगी.

एसआईआई ने कहा है कि वह हालिया भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय और वित्त मंत्रालय भारत के वैक्सीन ड्राइव को तेज करने की घोषणा का स्वागत करती है. सरकार के दिशा-निर्देश राज्य सरकारों, प्राइवेट अस्पतालों और वैक्सीनेशन सेंटर को खरीद की सीधे अनुमति वैक्सीन के उत्पादन को तेज करने में मदद करेगी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

विज्ञप्ति में आगे कहा गया है कि आने वाले दो महीनों में हम वैक्सीन के उत्पादन बढ़ाकर इसकी कमी पूरा करने पर ध्यान देंगे. हमारी वैक्सीन 50 फीसदी भारत सरकार के टीकाकरण प्रोग्राम के लिए होगी और बाकी 50 फीसदी राज्य सरकारों और निजी अस्पतालों के लिए होगी.

वहीं दूसरी तरफ वैश्विक मूल्य को लेकर कहा गया है कि हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारी वैक्सीन दुनिया की बाकी वैक्सीन की तुलना में उचित मूल्य पर उपलब्ध होगी. अमेरिका, रूस और चीन की वैक्सीन के दाम की जानकारी देते हुए बताया है कि अमेरिका की वैक्सीन 1500 रुपये, रूस की वैक्सीन 750 और चीन की वैक्सीन भी 750 रुपये की है.

इसमें कॉर्पोरेट एंटिटी को लेकर कहा गया है कि पेचेदगियों और ताजा हालात को देखते हुए प्रत्येक एंटिटी को आपूर्ति करना चुनौतीपूर्ण है. हम सभी कॉर्पोपेट, निजी लोगों से अपील करते हैं कि वे इसे राज्य सरकारों और प्राइवेट स्वास्थ्य व्यवस्था के जरिए हासिल करें. 4-5 महीने बाद यह रिटेल और फ्री ट्रेड के लिए उपलब्ध होगी.

share & View comments