scorecardresearch
Friday, 29 March, 2024
होमहेल्थदूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी की वजह से मृत्यु के आंकड़े सिर्फ पंजाब और अरुणाचल प्रदेश ने दिए: सरकार

दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी की वजह से मृत्यु के आंकड़े सिर्फ पंजाब और अरुणाचल प्रदेश ने दिए: सरकार

सरकार से पूछा गया था कि क्या उसने दूसरी लहर के दौरान देश के अनेक अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी की वजह से लोगों की मृत्यु के संबंध में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से आंकड़े या रिपोर्ट मांगी है.

Text Size:

नई दिल्ली: सरकार ने शुक्रवार को लोकसभा को जानकारी दी कि उसने कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के दौरान राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से ऑक्सीजन की कमी की वजह से कोविड मरीज़ों की मृत्यु के आंकड़े मांगे थे और सिर्फ पंजाब और अरुणाचल प्रदेश ने केंद्र को जवाब दिया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि पंजाब ने ईमेल भेजकर बताया कि अमृतसर जिले के एक निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी की वजह से मृत्यु के चार मामले आने का संदेह है.

मंत्री से पूछा गया था कि क्या सरकार ने दूसरी लहर के दौरान देश के अनेक अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी की वजह से लोगों की मृत्यु के संबंध में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से आंकड़े या रिपोर्ट मांगी है.

मांडविया ने उत्तर में कहा, ‘इस विषय पर आंकड़े भेजने के लिए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से ईमेल भेजकर अनुरोध किया गया था और इस बाबत पिछला ईमेल 29 नवंबर को भेजा गया था. जवाब में सिर्फ दो राज्यों (पंजाब और अरुणाचल प्रदेश) ने प्रतिक्रिया दी है.’

उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को मृत्यु की जानकारी देने के लिए विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए थे.


यह भी पढ़ें: 40 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को ‘बूस्टर डोज’ देने पर विचार किया जाए: INSACOG


 

share & View comments