scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमहेल्थदेश में ओमीक्रॉन के मामले बढ़कर हुए 1525, पिछले 24 घंटे में कोविड के आए 27553 नए केस

देश में ओमीक्रॉन के मामले बढ़कर हुए 1525, पिछले 24 घंटे में कोविड के आए 27553 नए केस

ओमीक्रॉन के भी मामले देश में लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. भारत में अब तक कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रॉन’ के 1,525 मामले सामने आ चुके हैं

Text Size:

नई दिल्लीः भारत में कोरोना से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. अब भारत में एक दिन में कोविड-19 के 27,553 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,48,89,132 तथा 284 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,81,770 हो गई है.

वहीं ओमीक्रॉन के भी मामले देश में लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. भारत में अब तक कोरोनावायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रॉन’ के 1,525 मामले सामने आ चुके हैं, ये मामले 23 राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों में सामने आए हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी.

इसके बाद देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर अब 1,22,801 हो गई है.


यह भी पढ़ेंः देश में एक दिन में आए कोविड 19 के 6563 नए मामले, 572 दिनों में इलाज कराने वालों की सबसे कम संख्या


 

share & View comments