scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमहेल्थबीते 24 घंटे में 17 राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों में Covid-19 से कोई मौत नहीं : स्वास्थ्य मंत्रालय

बीते 24 घंटे में 17 राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों में Covid-19 से कोई मौत नहीं : स्वास्थ्य मंत्रालय

मंत्रालय के अनुसार इस बीच, कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत देश में 13 फरवरी को सुबह 8 बजे तक 79,67,647 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोविड-19 से कोई मौत नहीं हुई है.

बीते 24 घंटे के दौरान तेलंगाना, ओड़िशा, झारखंड, पुडुचेरी, चंडीगढ़, नगालैंड, असम, मणिपुर, सिक्किम, मेघालय, लद्दाख, मिजोरम, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, त्रिपुरा, लक्षद्वीप, अरूणाचल प्रदेश और दमन एवं दीव तथा दादर एवं नागर हवेली में कोविड-19 से किसी की जान नहीं गयी.

इसी अवधि में 13 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में कोविड-19 के एक से पांच मरीजों की मौत हुई.

मंत्रालय के अनुसार इस बीच, कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत देश में 13 फरवरी को सुबह 8 बजे तक 79,67,647 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है.

इनमें 5,909,136 स्वास्थ्यकर्मी हैं और 2,058,511 अग्रिम मोर्चे के कर्मी हैं. अब तक टीकाकरण के 1,64,781 सत्र हो चुके हैं.

सरकार ने कहा कि प्रतिदिन लाभार्थियों की संख्या बढ़ रही है. टीकाकरण के 59.70 फीसदी लाभार्थी आठ राज्यों के हैं. हर राज्य में चार-चार लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है. देश में टीकाकरण के कुल लाभार्थियों में से 10.8 फीसदी यानी 8,58,602 लाभार्थी उत्तर प्रदेश के हैं.

देश में फिलहाल कोविड-19 के 1.36 लाख मरीज उपचाररत है और यह आंकड़ा कुल संक्रमितों का 1.25 फीसदी है.

शनिवार को 11,395 मरीजों के संक्रमणमुक्त होने के साथ ही अब तक कुल 1,06,00,625 मरीज ठीक हो चुके हैं.

मंत्रालय ने कहा कि स्वस्थ हुए इन मरीजों में से 81.93 फीसदी मरीज छह राज्यों के हैं.

पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 5,332 मरीज केरल में संक्रमणमुक्त हुए जबकि महाराष्ट्र एवं तमिलनाडु में क्रमश: 2,422 और 486 लोगों को संक्रमण से निजात मिली.

मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 12,143 नये मरीज सामने आये जिनमें से 86.01 फीसदी छह राज्यों के हैं.

केरल में सर्वाधिक 5,397 नये मरीज सामने आये जबकि महाराष्ट्र और तमिलनाडु में क्रमश: और 3,670 एवं 483 लोग संक्रमित पाए गए.

share & View comments