scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमहेल्थ46 दिनों में सबसे कम आए कोविड-19 के नए मामले, संक्रमण दर गिरकर 8.02 फीसदी हुई

46 दिनों में सबसे कम आए कोविड-19 के नए मामले, संक्रमण दर गिरकर 8.02 फीसदी हुई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर गिरकर 8.02 प्रतिशत रह गई जो लगातार पांचवें दिन 10 प्रतिशत से कम है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 9.36 प्रतिशत है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 के एक दिन में 1,65,553 नए मामले आए जो 46 दिनों में संक्रमण के सबसे कम मामले हैं. इसके साथ ही देश में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 2,78,94,800 पर पहुंच गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर गिरकर 8.02 प्रतिशत रह गई जो लगातार पांचवें दिन 10 प्रतिशत से कम है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 9.36 प्रतिशत है.

सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीमारी के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,25,972 हो गयी है. पिछले 24 घंटों में 3,460 मरीजों की मौत हुई है.

मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को कोविड-19 के लिए 20,63,839 नमूनों की जांच की गई. इसके साथ ही अब तक कुल 34,31,83,748 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

उसने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 21,14,508 रह गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 7.58 प्रतिशत है. कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 91.25 प्रतिशत है.

संक्रमण के रोज आने वाले नए मामले 46 दिनों में सबसे कम है. भारत में 13 अप्रैल को महामारी के 1,61,739 मरीज सामने आए थे.

आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,54,54,320 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.17 प्रतिशत है.

देश में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार पहुंच गए थे.

वहीं, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गए थे. भारत ने चार मई को दो करोड़ संक्रमितों का गंभीर आंकड़ा पार किया था.


यह भी पढ़ें: युवा मरीजों में ज्यादा गंभीर लक्षण दिख रहे—आगरा में कोविड की दूसरी लहर में ज्यादा मौतें क्यों हो रही हैं


 

share & View comments