scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमहेल्थपड़ोसी देशों को वैक्सीन भेजेगी मोदी सरकार, बांग्लादेश को 'गिफ्ट' में मिलेगी कोविशील्ड की 20 लाख डोज़

पड़ोसी देशों को वैक्सीन भेजेगी मोदी सरकार, बांग्लादेश को ‘गिफ्ट’ में मिलेगी कोविशील्ड की 20 लाख डोज़

दूसरे देशों को टीके की आपूर्ति करते समय यह सुनिश्चित किया जाएगा कि देश के टीका निर्माताओं के पास घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त भंडार हो.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत ने अनुदान सहायता के तहत बुधवार से भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार, सेशेल्स को कोविड-19 के टीके की आपूर्ति करने की घोषणा की है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि घरेलू जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भारत आगामी हफ्ते, महीने में चरणबद्ध तरीके से सहयोगी देशों को कोविड-19 टीकों की आपूर्ति करेगा.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि श्रीलंका, अफगानिस्तान, मॉरीशस के संबंध में जरूरी नियामकीय मंजूरी का अभी इंतजार है.

मंत्रालय ने कहा कि दूसरे देशों को टीके की आपूर्ति करते समय यह सुनिश्चित किया जाएगा कि देश के टीका निर्माताओं के पास घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त भंडार हो.

मंत्रालय ने कहा कि भारत निर्मित वैक्सीन के लिए कई पड़ोसी देशों की तरफ से मांग की गई थी जिसके बाद ही ये फैसला लिया गया है. भारत ने 16 जनवरी को राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू किया है.

मोदी सरकार ‘तोहफे’ के तौर पर बांग्लादेश को दो मिलियन कोविशील्ड डोज़ भेजेगी. बांग्लादेश की सत्तारूढ़ पार्टी आवामी लीग ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. एक विशेष भारतीय उड़ान ढाका के हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वैक्सीन की खेप लेकर उतरेगी.

टीकों की डिलीवरी से पहले, एक प्रशिक्षण कार्यक्रम, प्रशासनिक और परिचालन पहलुओं को कवर करते हुए, 19-20 जनवरी 2021 को टीकाकरण प्रबंधकों, कोल्ड चेन अधिकारियों, संचार अधिकारियों और प्राप्तकर्ता देशों के डेटा प्रबंधकों के लिए राष्ट्रीय और प्रांतीय दोनों स्तरों पर आयोजित किया जा रहा है.

भारत ने इससे पहले बड़ी संख्या में कई देशों को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन, रेमेडिसिविर और पेरासिटामोल गोलियों के साथ-साथ डायग्नोस्टिक किट, वेंटिलेटर, मास्क, दस्ताने और अन्य चिकित्सा सामग्री की आपूर्ति की थी.

मंत्रालय ने कहा कि भारत दुनिया भर के देशों को टीकों की आपूर्ति जारी रखेगा.


यह भी पढ़ें: आपकी नजदीकी फार्मेसी में कोविड वैक्सीन उपलब्ध कराने की योजना अभी तक क्यों नहीं बना रही है सरकार


 

share & View comments