scorecardresearch
Wednesday, 18 December, 2024
होमहेल्थपंजाब में पहले चरण में 1.60 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को पहले लगेगा संक्रमण से बचाव का Covid टीका : मंत्री

पंजाब में पहले चरण में 1.60 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को पहले लगेगा संक्रमण से बचाव का Covid टीका : मंत्री

टीकाकरण प्रक्रिया की जानकारी देते हुए प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) एच लालने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों के बाद पुलिसकर्मियों, अर्ध सैनिक बलों, सफाई कर्मचारियों और आपदा प्रबंधन स्वयंसेवकों सहित अग्रिम मोर्चों के कुल तीन लाख कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा.

Text Size:

चंडीगढ़: पंजाब में करीब 1.60 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को पहले चरण में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव का टीका लगाया जाएगा.

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने यह जानकारी दी.

प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) एच लाल ने बताया कि 1.60 लाख स्वास्थ्यकर्मियों से जुड़ा डेटा ‘कोविन पोर्टल’ पर पहले ही अपलोड कर दिया गया है. यह पोर्टल कोविड-19 टीके की आपूर्ति पर निगरानी रखने वाला एक ऑनलाइन मंच है.

मंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘… राज्य के 1.60 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को पहले टीका लगाया जाएगा.’

टीकाकरण प्रक्रिया की जानकारी देते हुए लाल ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों के बाद पुलिसकर्मियों, अर्ध सैनिक बलों, सफाई कर्मचारियों और आपदा प्रबंधन स्वयंसेवकों सहित अग्रिम मोर्चों के कुल तीन लाख कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि इसके बाद 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों और अन्य बीमारियों से पीड़ित 50 साल से कम आयु वाले लोगों को टीका लगाया जाएगा.

टीकाकरण अभियान की समयसीमा के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि यह टीके की उपलब्धता पर निर्भर करेगा.

उन्होंने बताया कि राज्य में चार हजार प्रशिक्षित टीकाकर्मी है.

उन्होंने कहा, ‘अगर हमें बड़ी मात्रा में टीके मिले तो हम चिकित्सकों, फार्मेसिस्ट, दंत चिकित्सकों और नर्सों की भी वैक्सीनेटर (टीका देने वाले) के तौर पर मदद ले सकते हैं.’

share & View comments