scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमहेल्थभारत की आर वैल्यू पिछले हफ्ते के 1.3 पर बरक़रार, लेकिन बढ़ते मामलों से इसमें जल्द हो सकता इज़ाफा

भारत की आर वैल्यू पिछले हफ्ते के 1.3 पर बरक़रार, लेकिन बढ़ते मामलों से इसमें जल्द हो सकता इज़ाफा

देश में कोविड के प्रभावी रिप्रोडक्शन नंबर पर नज़र रख रहे एक्सपर्ट का कहना है, कि अगर महामारी की स्थिति ऐसी ही बनी रही, तो भारत की आर वैल्यू बढ़ सकती है. फिलहाल, यूपी की आर वैल्यू सबसे अधिक है.

Text Size:

नई दिल्ली: कोविड-19 के लिए भारत का प्रभावी रिप्रोडक्शन नंबर (आर) 1.30 पर बना हुआ है- जितना पिछले सप्ताह था- हालांकि देश भर के राज्यों में स्थिति और बिगड़ गई है.

आर वैल्यू, जिससे संकेत मिलता है कि संक्रमण कितनी तेज़ी से फैल रहा है, किसी भी महामारी के ख़त्म होने के लिए, 1 से नीचे होनी चाहिए.

चेन्नई के गणितीय विज्ञान संस्थान के रिसर्चर सीताभ्र सिन्हा के अनुसार, जो महामारी के दौरान भारत की आर वैल्यू पर नज़र बनाए हुए हैं, अगर कोविड की यही स्थिति बनी रहती है, तो अगले सप्ताह तक देश की कुल आर वैल्यू में, बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.

1.83 प्रतिशत के साथ उत्तर प्रदेश की आर वैल्यू, इस समय देश में सबसे अधिक है, जो पिछले हफ्ते के 1.62 से बढ़ गई है.

सिन्हा ने दिप्रिंट से कहा, ‘ये तक़रीबन उतनी ही है जितनी पिछले साल, मार्च के अंत और अप्रैल के शुरू में थी, यानी भारत में कोविड-19 महामारी की बिल्कुल शुरूआत में’.

यूपी के बाद झारखंड है, जिसकी आर वैल्यू 1.76 है. पिछले हफ्ते इस सूबे की आर वैल्यू 1.32 थी.

पश्चिम बंगाल में, जहां फिलहाल चुनाव चल रहे हैं, आर वैल्यू पिछले हफ्ते के 1.35 से बढ़कर 1.66 हो गई. तेलंगाना में भी ऐसा ही देखने को मिला, जहां ये पिछले हफ्ते के 1.37 से बढ़कर, 1.66 हो गई.

छत्तीसगढ़ की आर वैल्यू इस हफ्ते 1.57 है- वही जो पिछले हफ्ते थी.

दिल्ली और राजस्थान दोनों की वैल्यू इस हफ्ते 1.48 है. पिछले हफ्ते दिल्ली की आर वैल्यू 1.47 थी, जबकि राजस्थान की संक्रमण दर 1.46 थी.

गुजरात एक अन्य राज्य है, जिसकी आर वैल्यू में इज़ाफा हुआ है- ये पिछले हफ्ते के 1.17 से बढ़कर, इस हफ्ते 1.34 हो गई.

तमिलनाडु की आर वैल्यू पिछले हफ्ते से, 1.37 पर ही बनी हुई है. कर्नाटक की वैल्यू भी 1.37 है, जो पिछले हफ्ते के 1.37 से थोड़ी बढ़ी है.

महाराष्ट्र की आर पिछले हफ्ते के 1.18 से बढ़कर, 1.24 हो गई, जबकि केरल की आर वैल्यू पिछले हफ्ते के 1.1 से बढ़कर, 1.2 हो गई है.

जिन सूबों में R घटी

पंजाब में, इस हफ्ते इनफेक्शन दर, पिछले हफ्ते के 1.12 से घटकर 1.04 पर आ गई है. मध्यप्रदेश की आर में भी गिरावट देखी गई, जहां ये पिछले हफ्ते के 1.39 से घटकर 1.32 पर आ गई.

आंध्र प्रदेश में आर वैल्यू 1.61 से गिरकर 1.45 पर आ गई.

हरियाणा की आर पिछले हफ्ते के 1.35 से कम होकर 1.34 रह गई.

प्रमुख शहरों की स्थिति

कोलकाता की आर वैल्यू इस समय 1.52 है, जो पिछले हफ्ते के 1.36 से बढ़ी है. इसके बाद बैंगलुरू है, जिसकी आर 1.41 है.

चेन्नई की आर में हल्की गिरावट आई, जो पिछले हफ्ते के 1.38 से घटकर 1.37 हो गई. इस बीच, मुम्बई में आर वैल्यू पिछले हफ्ते के 1.28 से बढ़कर, 1.37 हो गई.

पुणे की आर पिछले हफ्ते के 1.29 से घटकर 1.25 पर आ गई.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर जारी हर दिन टूट रहा है रिकॉर्ड, देश में अब तक के सर्वाधिक 1.68 लाख नए मामले


 

share & View comments