scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमहेल्थCOVID के मामलों में 90 प्रतिशत का उछाल, पिछले 24 घंटों में 2,183 नए संक्रमण के मामले हुए दर्ज

COVID के मामलों में 90 प्रतिशत का उछाल, पिछले 24 घंटों में 2,183 नए संक्रमण के मामले हुए दर्ज

महामारी की शुरुआत के बाद से देश में कुल ठीक होने वालों की संख्या 4,25,10,773 है. रिकवरी रेट 98.76 फीसदी पर रहा है. कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,21,965 हो गई.

Text Size:

नई दिल्ली : पिछले कई हफ्तों से ​​​​कोविड-19 मामलों में लगातार गिरावट के बाद भारत के दैनिक कोविड-19 ​​​​संक्रमण में उछाल देखा गया. सोमवार को 89.8 प्रतिशत उछाल के साथ 2,183 नए मामले सामने आए.

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, दैनिक मामले की पाजिटिविटी में भी अचानक 0.31 प्रतिशत (रविवार को) से 0.83 प्रतिशत (सोमवार को) की वृद्धि देखी गई. साप्ताहिक पाजिटिविटी रेट 0.27 प्रतिशत (रविवार को) से बढ़कर 0.32 (सोमवार को) हो गई. हालांकि, पिछले 24 घंटों में 1,985 कोविड-19 रोगियों के ठीक होने के साथ, सक्रिय मामलों में 11,542 की मामूली गिरावट देखी गई, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है.

महामारी की शुरुआत के बाद से देश में कुल ठीक होने वालों की संख्या 4,25,10,773 है. रिकवरी रेट 98.76 फीसदी पर रहा है. कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,21,965 हो गई.

इस अवधि के दौरान देश में 2,61,440 कोविड-19 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिससे अब तक परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 83.21 करोड़ हो गई है.

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत, इस अवधि के दौरान 2,66,459 कोविड-19 टीके लगाए गए. अब तक प्रशासित टीकों की कुल संख्या 1,86,54,94,355 हो गई है.


यह भी पढ़ें : कोविड-19 से बचने के लिए लोगो को क्यों पड़ रही है एक के बाद एक बूस्टर डोज़ की जरूरत


 

share & View comments