scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमहेल्थभारत ने 2,528 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए, डेली पाजिटिविटी रेट 0.40 परसेंट

भारत ने 2,528 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए, डेली पाजिटिविटी रेट 0.40 परसेंट

पिछले 24 घंटों में 3,997 नए मामले के साथ, कुल मामले बढ़कर 4,24,58,543 हो गए हैं. जबकि रिकवरी रेट 98.73 फीसदी है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में 2,528 ताजा संक्रमणों के साथ कोविड-19 मामलों में गिरावट जारी है. भारत ने गुरुवार को 2,539 दैनिक संक्रमण मामले दर्ज किए गए थे. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 29,181 है. यह कुल मामलों का 0.07 प्रतिशत है.

दैनिक पाजिटिविटी रेट और साप्ताहिक पाजिटिविटी रेट शुक्रवार को 0.40 प्रतिशत पर थी. पिछले 24 घंटों में 3,997 नए मामले के साथ, कुल मामले बढ़कर 4,24,58,543 हो गए हैं. जबकि रिकवरी रेट 98.73 फीसदी है.

पिछले 24 घंटों में कुल 149 लोगों ने वायरस से दम तोड़ दिया, जिससे देश में मरने वालों की संख्या 5,16,281 हो गई.

अब तक कुल 78.18 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें से पिछले 24 घंटों में 6,33,867 टेस्ट किए गए.

इस बीच, रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह 7 बजे तक भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 180.97 करोड़ (1,80,97,94,588) से अधिक हो गया है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि यह 2,12,97,331 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है.


यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में पिछले साल 7 महीने में 5 साल से कम उम्र के 8,584 बच्चों की मौत हुई -बाल विकास मंत्री


अब तक 12-14 आयु वर्ग के 9 लाख (9,04,700) से अधिक बच्चों को कोविड-19 के खिलाफ टीका लगाया जा चुका है. इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान 16 मार्च को शुरू किया गया था और बच्चों को कॉर्बेवैक्स टीका लगाया जा रहा है.

15-18 वर्ष के आयु वर्ग में 5,61,52,073 पहली खुराक और 3,52,82,337 दूसरी खुराक दी गई है. इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण इस साल 3 जनवरी को शुरू किया गया था.

स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और 60 से अधिक कॉमरेडिडिटी वाले व्यक्तियों के लिए ‘एहतियाती खुराक’ के लिए अभियान इस साल 10 जनवरी को शुरू हुआ. 16 मार्च को, 60 से ऊपर के लोगों को एहतियाती खुराक देने के लिए सह-रुग्णता खंड को हटा दिया गया था. अब तक सभी पात्र लाभार्थियों को 1,06,44,202 ‘एहतियाती खुराक’ का टीका लगाया जा चुका है.

भारत ने 16 जनवरी, 2021 को अपना राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू किया. शुरुआत में स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाकर शुरू किया गया, फिर इसे फ्रंटलाइन वर्कर्स तक विस्तारित किया गया, इसके बाद 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कॉमरेडिटीज के साथ इसका विस्तार किया गया.

बाद में इसका विस्तार 45 वर्ष से अधिक और फिर 18 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए भी किया गया.

मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 183.27 करोड़ (1,83,27,25,060) से अधिक वैक्सीन की खुराक सरकार के मुफ्त चैनल के माध्यम से और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से प्रदान की गई है.

मंत्रालय ने कहा कि 17.22 करोड़ से अधिक (17,22,25,196) शेष और अप्रयुक्त कोविड-19 वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं.


यह भी पढ़ें : बायोलॉजिकल ई का दावा- कोर्बेवैक्स भारत की ‘सबसे सस्ती वैक्सीन’, भारत के खजाने को 1,500 करोड़ की बचत होगी


 

share & View comments