scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमहेल्थभारत की Covid R वैल्यू इस हफ्ते बढ़कर 1.30 हुई, अप्रैल 2020 के बाद सबसे अधिक

भारत की Covid R वैल्यू इस हफ्ते बढ़कर 1.30 हुई, अप्रैल 2020 के बाद सबसे अधिक

सबसे अधिक एक्टिव मामलों वाले 16 प्रांतों में, इस सप्ताह संक्रमण दर 1 से अधिक रही है.

Text Size:

नई दिल्ली : कोविड-19 के लिए भारत का प्रभावी रिप्रोडक्शन नंबर (आर), जिससे पता चलता है कि संक्रमण कितनी तेज़ी से फैल रहा है, पिछले दो हफ्ते में 1.18 से बढ़कर 1.3 हो गया है.

पिछले साल अप्रैल के बाद से, जब भारत मुकम्मल लॉकडाउन में था, ये सबसे अधिक वैल्यू रही है, ये कहना है सीताभ्र सिन्हा का, जो चेन्नई के गणितीय विज्ञान संस्थान में रिसर्चर हैं, और महामारी की शुरूआत से ही आर वैल्यू पर नज़र बनाए हुए हैं.

सिन्हा ने दिप्रिंट से कहा कि देश के उन सभी 16 प्रांतों में, जहां एक्टिव मामले सबसे अधिक हैं, वहां आर 1 से अधिक है.

महामारी के ख़त्म होने के लिए, आर वैल्यू का 1 से नीचे बने रहना ज़रूरी है.

फिलहाल, उत्तर प्रदेश में आर वैल्यू सबसे ज़्यादा, 1.62 दर्ज की गई है, जो दो हफ्ते पहले 1.10 थी. इसके बाद आंध्र प्रदेश है, जिसकी आर वैल्यू इस हफ्ते, 1.31 से बढ़कर 1.61 हो गई.

छत्तीसगढ़ की आर वैल्यू 1.57 है, जो दो हफ्ते पहले के 1.44 से बढ़ गई है. सबसे अधिक एक्टिव मामलों में ये प्रांत, देश में तीसरे नंबर पर है, और हाल ही में इस सूची में शामिल हुआ है.

दिल्ली फिलहाल कोविड संक्रमण की चौथी लहर से दोचार है, और इसकी आर वैल्यू इस हफ्ते बढ़कर 1.47 हो गई है. दो हफ्ते पहले ये वैल्यू 1.23 थी.

राजस्थान में भी संक्रमण दर, दो हफ्ते पहले के 1.24 से बढ़कर, 1.46 पहुंच गई है.

पश्चिम बंगाल में, जहां चुनाव चल रहे हैं, आर वैल्यू 1.02 से बढ़कर इस हफ्ते 1.35 हो गई.


यह भी पढ़ें : मोदी सरकार के एक्सपर्ट पैनल ने कोविड के इलाज के लिए टेपवर्म संक्रमण की दवा के क्लीनिकल ट्रायल को हरी झंडी दिखाई


आर तमिलनाडु में उठी, महाराष्ट्र में गिरी

तेलंगाना, उत्तराखंड, तमिलनाडु, और मध्यप्रदेश में भी, आर वैल्यू में बढ़ोतरी देखी गई.

तेलंगाना में, दो हफ्ते पहले आर वैल्यू 1.14 थी, लेकिन इस हफ्ते ये बढ़कर 1.37 हो गई.

इसी तरह, उत्तराखंड की आर वैल्यू दो हफ्ते के अंदर, क़रीब 1 से बढ़कर 1.23 हो गई. तमिलनाडु की आर वैल्यू भी, 1.23 से बढ़कर 1.37 हो गई.

मध्यप्रदेश की आर वैल्यू दो हफ्ते में, 1.25 से बढ़कर 1.37 पहुंच गई.

महाराष्ट्र, जहां देश में सबसे अधिक एक्टिव मामले हैं, और जहां पिछले 24 घंटे में लगभग 50,000 मामले सामने आए, वहां इस हफ्ते आर वैल्यू 1.29 से कम होकर 1.18 पर आ गई. पंजाब में भी आर वैल्यू 1.32 से घटकर 1.12 हो गई.

गुजरात की आर वैल्यू भी इस हफ्ते, 1.24 से घटकर 1,17 पर आ गई.

ज़्यादातर बड़े शहरों में, ऊंची आर वैल्यू दर्ज की जा रही है.

चेन्नई की आर वैल्यू इस हफ्ते 1.20 से बढ़कर 1.38 हो गई, और कोलकाता की आर वैल्यू 1.05 से बढ़कर 1.36 हो गई. बेंगलुरू की आर वैल्यू भी 1.17 से बढ़कर 1.40 पहुंच गई.

इस बीच, पिछले दो हफ्तों में मुम्बई की आर वैल्यू में कोई बदलाव नहीं हुआ है, और वो 1.28 पर बनी हुई है. लेकिन पुणे में ये इस हफ्ते 1.36 से घटकर 1.29 हो गई है.

(इस ख़बर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments