scorecardresearch
Friday, 1 November, 2024
होमहेल्थभारत में कोविड की R वैल्यू 0.90 हुई, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा गिरावट लेकिन केरल में अब भी 1 से ऊपर

भारत में कोविड की R वैल्यू 0.90 हुई, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा गिरावट लेकिन केरल में अब भी 1 से ऊपर

पश्चिम बंगाल, राजस्थान और दिल्ली में इस सप्ताह आर वैल्यू में वृद्धि दर्ज की गई है जबकि महाराष्ट्र, यूपी, कर्नाटक में लगातार गिरावट नज़र आई है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 की प्रभावी प्रजनन संख्या (आर), जो यह दर्शाती है कि आबादी के बीच संक्रमण कितनी तेजी से फैलता है, पिछले हफ्ते 0.92 से थोड़ा कम होकर 0.90 पर पहुंच गया है.

अब तीन हफ्तों से आर वैल्यू 0.90 और 0.92 के बीच बनी हुई है. किसी महामारी के खात्मे के करीब पहुंचने के लिए आर वैल्यू लगातार 1 से कम रहनी चाहिए.

चेन्नई स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मैथमैटिकल साइंस में शोधकर्ता सीताभ्र सिन्हा ने भारत और सबसे ज्यादा सक्रिय मामलों वालों राज्यों के लिए आर वैल्यू की गणना की है.

सिन्हा ने दिप्रिंट को बताया, ‘सक्रिय मामलों के लिहाज से नंबर 1 की स्थिति वाला राज्य केरल टॉप 16 में से एक है जहां आर वैल्यू 1 से अधिक है. इसलिए लगता है कि अगले सप्ताह भी राज्य सक्रिय मामलों में शीर्ष पर रहेगा.’

15 दिसंबर के बाद से मामलों में लगातार वृद्धि के कारण केरल में जनवरी के पहले सप्ताह को छोड़कर आर वैल्यू 1 के ऊपर बनी हुई है. हालांकि, इस सप्ताह राज्य में आर वैल्यू में 1.06 से 1.03 तक मामूली गिरावट देखी गई है.

देश में सभी सक्रिय मामलों में से 38 प्रतिशत से अधिक अकेले केरल में है. शनिवार तक राज्य में कोविड-19 के 70,624 सक्रिय मामले रहे, जो देश में सबसे अधिक हैं.


यह भी पढ़ें: भारत बायोटेक के कोवैक्सीन के फेज-1 ट्रायल डेटा पर लांसेट का मत- ‘कोई गंभीर विपरीत असर नहीं’


राज्यों में आर वैल्यू में मामूली गिरावट दिखी

केरल के अलावा सक्रिय केसलोड वाले शीर्ष पांच राज्यों में से बाकी चार में भी पिछले सप्ताह से आर वैल्यू में गिरावट दर्ज की गई है. ये चार राज्य हैं महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और छत्तीसगढ़.

अधिक सक्रिय मामलों वाले इन राज्यों में आर मूल्य में गिरावट कोविड केस के समग्र तौर पर घटने की ओर संकेत करती है.

महाराष्ट्र, जो सक्रिय मामलों के लिहाज से दूसरा शीर्ष राज्य है, में पिछले सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह आर वैल्यू 1.08 से काफी ज्यादा घटकर 0.84 रह गई है. तीसरे सबसे अधिक सक्रिय मामलों वाले राज्य उत्तर प्रदेश में भी 0.90 की तुलना में 0.82 तक की गिरावट देखी गई.

कर्नाटक, जहां पिछले सप्ताह आर वैल्यू में वृद्धि देखी थी, इस सप्ताह यह आंकड़ा 1.08 से घटकर 0.89 तक पहुंच गया है.

पश्चिम बंगाल शीर्ष पांच राज्यों में से एकमात्र ऐसा राज्य है जहां आर वैल्यू इस सप्ताह पहले के मुकाबले 0.80 से बढ़कर 0.92 हो गई.

सिन्हा ने जिन 16 राज्यों की आर वैल्यू की गणना की, उनमें दिल्ली और राजस्थान ही मात्र ऐसे राज्य हैं, जहां संक्रमण दर में वृद्धि दिखी है.

अधिकांश प्रमुख मेट्रो शहरों में इस सप्ताह आर वैल्यू 1 से नीचे रही है. पुणे, जिसने पिछले हफ्ते 1.11 आर वैल्यू दर्ज की थी, इस सप्ताह बड़ी गिरावट के साथ इसे 0.77 दर्ज किया.

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: वो 7 कारण जिसकी वजह से मोदी सरकार ने कृषि सुधार कानूनों से हाथ खींचे


 

share & View comments